युवाओं के काम की खबर, PM Internship Yojana 2025 रजिस्ट्रेशन की बढ़ाई गई डेट..

pminternship.mca.gov.in 2025, PM Internship Yojana 2025 Last Date Hindi News। पीएम इंटर्नशिप में पात्रता रखने वाले युवा ने अपना रजिस्ट्रेशन नही कराया है तो उनके लिए यह काम की खबर है, दरअसल पीएम इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने पंजीकरण की समय-सीमा को बढ़ा दिया है। अब छात्र पीएम इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 31 मार्च तक आवेदन कर सकते है। ज्ञात हो कि इससे पहले, पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च थी। इसके अलावा, सभी छात्रों के लिए आवेदन निःशुल्क है।

21 से 24 साल के युवा कर सकते है आवेदन | pminternship.mca.gov.in 2025

इस योजना का लाभ केवल उन्हीं युवाओं को मिलेगा जो 21 से 24 साल की आयु सीमा में आते हैं. उम्मीदवार को फुल-टाइम नौकरी या नियमित शिक्षा में नामांकित नहीं होना अनिवार्य हैं. ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई करने वाले युवा भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।

इस तरह की होगी इंकम

जानकारी के तहत सरकार बेरोजगार पात्र युवाओं को खर्च के लिए प्रति माह 5000 रूपए देगी। इसमें से 4500 रूपए केन्द्र और 500 रूपए सबंधित कंपनी के सीआरएस फंड से मिलेगा। इतना ही नही चयनित युवाओं को एकमुश्त 6000 रूपए अतिरिक्त दिए जाएगें।

ऐसे करे आवेदन

पीएम इंटर्नशिप में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अपना मोबाईल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें। आवेदन फार्म भरने के साथ ही कागजात अपलोड करें। अच्छी तरह से फार्म की जांच कर ले और फिर सबमिट करें। इसके बाद आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *