Site icon SHABD SANCHI

रीवा में नवविवाहिता ने प्रताड़ना से तंग आकर खाया जहर, हालत नाजुक

Rewa

Rewa

Newly married woman in Rewa fed up with torture and consumed poison: रीवा में एक नवविवाहिता ने ससुराल वालों की कथित प्रताड़ना से तंग आकर आत्मघाती कदम उठा लिया। आनंदनगर निवासी अंजलि सिंह ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। गंभीर हालत में उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अंजलि ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने पति, सास, ससुर और ननद पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

अंजलि की माँ विजयालक्ष्मी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2021 में हुई थी। अंजलि का पति रतलाम में नौकरी करता है। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले अंजलि को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। वे उसे घर से निकालना चाहते थे। इसकी शिकायत महिला थाने में भी दर्ज की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। विजयालक्ष्मी के अनुसार, दो दिन पहले अंजलि अपने पति से मिलने रतलाम जा रही थी, लेकिन पति ने उससे मिलने से इनकार कर दिया और फोन पर तलाक की बात कही। ससुराल वालों ने भी उसे घर में प्रवेश नहीं करने दिया। पति और ससुराल से ठुकराए जाने के बाद अंजलि अपने मायके बैकुंठपुर चली गई। वहाँ मानसिक रूप से टूट चुकी अंजलि ने पुलिस के नाम सुसाइड नोट लिखकर जहर खा लिया।

Exit mobile version