Site icon SHABD SANCHI

Women’s T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड

Women’s T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड की टीम 14 साल बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। इससे पहले कीवी टीम ने 2009 और 2010 में खेले गए शुरुआती दोनों विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों बार टीम को खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। यूएई में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के लिए लाइन-अप तय हो गया है। रविवार 20 अक्टूबर को होने वाले खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होगा।

इससे पहले 2010 में दोनों टीमें फाइनल में पहुंची थीं। Women’s T20 World Cup

शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने अपने स्पिनरों के दम पर वेस्टइंडीज को 8 रनों से हरा दिया। ईडन कार्सन और एमेलिया कैर की बेहतरीन गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन के कमाल के ऑलराउंड प्रदर्शन पर भी पानी फेर दिया और कीवी टीम को 14 साल बाद फाइनल में पहुंचा दिया। इससे पहले टीम 2009 और 2010 में शुरुआती दोनों विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं वेस्टइंडीज का दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया।

सुजी बेट्स ने 26 रनों की पारी खेली। Women’s T20 World Cup

शुक्रवार 18 अक्टूबर को शारजाह में खेले गए इस कम स्कोर वाले सेमीफाइनल में दोनों टीमों के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए, जबकि सुजी बेट्स ने भी 26 रनों की पारी खेली। हालांकि बेट्स ने 28 गेंदें खर्च कीं। टीम की कप्तान सोफी डिवाइन भी ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सकीं और 12 रन बनाकर आउट हो गईं।

न्यूजीलैंड ने शुरुआत में अच्छी शुरुआत की।

वैसे तो न्यूजीलैंड की टीम ने पहले 8 ओवर में 48 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद रनों की गति धीमी पड़ने लगी और एक समय तो टीम का 120 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। ऐसे समय में ब्रुक हैलीडे ने सिर्फ 9 गेंदों में 18 रन ठोक दिए, जबकि इसाबेला गेज ने भी 14 गेंदों में 20 रन बनाकर टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया। कीवी टीम के बड़े स्कोर तक न पहुंच पाने का मुख्य कारण डॉटिन रहीं, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए और 4 विकेट चटकाए।

Read Also : http://Coast Guard Bharti 2024 : इंडियन कोस्ट गार्ड के पदों पर निकली भर्ती , कैसे करें आवेदन? क्या हैं योग्यता?

Exit mobile version