Women’s T20 World Cup 2024 : गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए अहम मुकाबले में पाकिस्तान को महज 56 रनों पर रोक दिया और 54 रनों की बड़ी जीत हासिल कर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया पहले ही ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बना चुका है। इस हार के साथ ही महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और भारत दोनों का सफर खत्म हो गया।
पाकिस्तानी टीम 56 रनों पर सिमट गई। Women’s T20 World Cup 2024
आपको बता दें, भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान का यह मैच जीतना जरूरी था, वहीं पाकिस्तान के लिए यह मैच महज 10.4 ओवर में जीतना जरूरी था, जबकि न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ जीत ही काफी थी। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड को महज 110 रनों पर रोक दिया था। इसके बाद पाकिस्तान को जीत के लिए 111 रन बनाने थे। लेकिन अहम मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम महज 56 रनों पर ऑलआउट हो गई।
फात्मा रजा ने बनाए सर्वाधिक 21 रन।
इन गेंदबाजों ने झटके विकेट इस मैच में 8 पाकिस्तानी बल्लेबाज 5 या उससे ज्यादा रन नहीं बना सके। न्यूजीलैंड की ओर से अमेलिया केर ने तीन जबकि ईडन कार्सन ने दो विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर से फातिमा सना ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। इससे पहले बाएं हाथ की स्पिनर नसरा संधू (18 रन पर तीन विकेट) और ऑफ स्पिनर ओमैमा सोहेल (14 रन पर एक विकेट) ने बीच के ओवरों में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा, जिससे टीम छह विकेट पर 110 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान के फील्डरों के हाथ लगी निराशा। Women’s T20 World Cup 2024
बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल (23 रन पर एक विकेट) और ऑफ स्पिनर निदा डार (26 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट लिया। पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षकों ने हालांकि निराश किया और आठ कैच टपकाए। न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ ब्रुक हॉलिडे (22) ही 20 रन का आंकड़ा छू सकीं।