सोशल मीडिया स्टार अंजली अरोड़ा। अपनी रील्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली सोशल मीडिया स्टार अंजली अरोड़ा का नया वीडियों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होने ब्लू कलर के बोल्ड आउटफिट पहन रखा है। अंजली अरोड़ा ने अपने इस नए वीडियों में नेहा कक्कड़ के गाने तू प्यासा है पर सीजलिंग में डांस करती नजर आ रही हैं। जिस तरह से उन्होने इस गाने पर तड़का लगाया है वह अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, तो वही इस डांस को देखकर देखने वाले लोग इस पर कमेंट भी कर रहे है।
नेहा कक्कड़ ने भी किया कमेंट
अंजली अरोड़ा का तू प्यासा है पर सीजलिंग में डांस करने के लेकर जिस तरह से उनका हॉट अवतार नजर आ रहा है, उसे देखकर स्वयं नेहा कक्कड़ ने भी कमेंट पर लिखा बाप रे, सो हॉट। नेहा कक्कड़ का कमेंट आने के बाद तो अंजली के फैंस और भी एक्साइटेड हो गए और कमेंट पर प्रतिक्रियाओं की मानों झड़ी लग गई। ज्ञात हो कि जिस गाने पर अंजली ने अपना नया डांस शूट किया है यह खुद नेहा कक्कड़ का सांग है।
कच्चा बादाम के डांस से चर्चा में आई थी अंजली
अंजली आरोड़ा सोशल मीडिया पर कोई अंजाना चेहरा नही रह गया है। वे पहले भी इस तरह के अपने वीडियों इंटरनेट पर अपलोड करती आ रही है, लेकिन वे तब चर्चा में आ गई जब उन्होने कच्चा बादाम गाने पर डांस का ऐसा वीडियो तैयार किया कि अंजली की चर्चा तेजी से होने लगी। इस वीडियों के बाद से ही वे कच्चा बादाम गर्ल के नाम से छाई हुई है। वे कई म्यूजिक वीडियो और एलबम में नजर आ चुकी हैं। साथ ही, कंगना रनौत के शो लॉकअप के पहले सीजन का भी हिस्सा रह चुकी हैं।