Site icon SHABD SANCHI

MP: राजा हत्याकांड में नया मोड़ – सोनम की सहेली अलका पर संदेह, SIT की तफ्तीश तेज

raja raghuwanshi news

raja raghuwanshi news

Raja Raghuvanshi Murder Case: मृतक के छोटे भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम की बचपन की दोस्त अलका पर संदेह जताया है। उनका दावा है कि अलका इस साजिश में शामिल हो सकती है। विपिन ने गुरुवार को एक बार फिर सोनम के नार्को टेस्ट की मांग की। उनका कहना है कि सोनम कई अहम जानकारियां छिपा रही है, और नार्को टेस्ट से मामले में नई जानकारी सामने आ सकती है।

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है। मृतक के छोटे भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम की बचपन की दोस्त अलका पर संदेह जताया है। उनका दावा है कि अलका इस साजिश में शामिल हो सकती है। फिलहाल अलका अपने घर पर नहीं है और उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

विपिन ने दोहराई नार्को टेस्ट की मांग

विपिन ने गुरुवार को एक बार फिर सोनम के नार्को टेस्ट की मांग की। उनका कहना है कि सोनम कई अहम जानकारियां छिपा रही है, और नार्को टेस्ट से मामले में नई जानकारी सामने आ सकती है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “अलका नाम की एक लड़की का नाम सामने आया है, जो सोनम की बचपन की दोस्त रही है। वह हमारे घर के पास ही रहती थी, लेकिन मैंने उसे कभी नहीं देखा। यह भी स्पष्ट नहीं कि वह ऑफिस में काम करती थी या नहीं। लेकिन ऐसी घटना को अंजाम देने वाली लड़की किसी न किसी से इसका जिक्र जरूर करती है।”

अलका थी पारिवारिक मित्र

सूत्रों के मुताबिक, अलका और सोनम की पुरानी दोस्ती रही है। कुछ का कहना है कि वह रघुवंशी परिवार की पारिवारिक मित्र भी थी। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह सोनम की शादी में शामिल हुई थी या नहीं।

SIT ने 12 से ज्यादा लोगों से की पूछताछ

शिलॉन्ग से आई विशेष जांच टीम (SIT) पिछले तीन दिनों से इंदौर में स्थानीय क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर जांच कर रही है। SIT ने राजा और सोनम के परिवार वालों, गोविंद के यहां काम करने वाले कर्मचारियों और उस टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ की, जो सोनम को इंदौर से उत्तर प्रदेश ले गया था। हालांकि, पूछताछ किए गए लोगों के नाम आधिकारिक तौर पर उजागर नहीं किए गए हैं।

सोनम और राज दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर

शिलॉन्ग पुलिस ने गुरुवार को पांचों आरोपियों—सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत—को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सोनम और राज को दो दिन की अतिरिक्त पुलिस रिमांड में भेजा, जबकि बाकी तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सभी आरोपी 18 जून तक पुलिस रिमांड में थे, और इस दौरान पुलिस ने वारदात का रीक्रिएशन भी कराया।

90 दिन में चार्जशीट का लक्ष्य

पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार पर जंग लग चुका है। इसे केंद्रीय फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है ताकि खून के धब्बों की मौजूदगी का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा, “हम 90 दिन से पहले चार्जशीट तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।

Exit mobile version