New Television Shows: टीवी की दुनिया में धमाल! जल्द आने वाला है लाफ्टर शेफ 3, नागिन 7 और…..

Naagin 7 release date

Popular TV Shows Go Off Air: टीवी दर्शकों के लिए खुशखबरी! ‘पति पत्नी और पंगा’ जैसे पॉपुलर शोज के ऑफएयर होने के बाद नई धांसू एंट्रीज आने वाली हैं, जो एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज देंगी। कलर्स टीवी पर लाफ्टर शेफ 3 (Laughter Chefs 3) लौट रहा है, जहां भारती सिंह (Bharti Singh) होस्ट के रूप में कॉमेडी और कुकिंग का तड़का लगाएंगी। वहीं, सुपरनैचुरल फैंस के लिए नागिन 7 (Naagin 7) नवंबर में धमाल मचाएगा, और जीटीवी का लक्ष्मी निवास (Lakshmi Niwas) सास-बहू ड्रामा से इमोशंस जगाएगा। इन शोज से TRP रेटिंग्स (TRP Ratings) में जबरदस्त कॉम्पिटिशन होने वाला है.

Laughter Chef 3: कॉमेडी कुकिंग का सुपरहिट रिटर्न

कलर्स का ये शो पहले ही TRP (TRP) में टॉप पर छाया हुआ है। भारती सिंह (Bharti Singh) और हरपाल सिंह (Harpal Singh) की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर धमाल मचाएगी। पुरानी जोड़ियां जैसे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)-कश्मीरा शाह (Kashmera Shah), अली गोनी (Aly Goni)-अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) और एल्विश यादव (Elvish Yadav) वापस लौट रही हैं। नई एंट्री में विवियन डिसेना (Vivyann Dsena), ईशा सिंह (Isha Singh), जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) और ईशा मालवीय (Isha Malviya) शामिल हैं। फैंस की एक्साइटमेंट हाई लेवल पर है – ये शो कुकिंग कॉमेडी (Cooking Comedy) का नया रिकॉर्ड बनाएगा.

https://www.instagram.com/reel/DQHgIZskmtR/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a44b0b8a-162e-454a-9706-4737783ca923

Naagin 7: सुपरनैचुरल थ्रिलर की नई सीरीज

नागिन 7 (Naagin 7) नवंबर में ऑनएयर होगा, जो सुपरनैचुरल (Supernatural) जॉनर को नई ऊंचाई देगा। टीजर रिलीज हो चुके हैं, लेकिन लीड एक्ट्रेस का चेहरा अभी सीक्रेट है। अफवाहें हैं कि प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) नई नागिन बन सकती हैं। पिछले सीजन्स की तरह ये शो TRP रेटिंग्स (TRP Ratings) में आग लगाएगा.

Lakshmi Niwas: फैमिली ड्रामा का इमोशनल ट्विस्ट

जीटीवी पर लक्ष्मी निवास (Lakshmi Niwas) मिडिल क्लास फैमिली की कहानी लाएगा, जहां सास बहू ड्रामा (Sas Bahu Drama), वैल्यूज और सपनों की जद्दोजहद दिखेगी। रिलीज नवंबर में हो सकती है, और ये शो दर्शकों को इमोशनली कनेक्ट कर TRP (TRP) में नया मुकाम हासिल करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *