Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज के नवागत एसपी-कलेक्टर पहुंचे गड़रा गांव, घटनास्थल का किया निरीक्षण

New SP-Collector of Mauganj

New SP-Collector of Mauganj

New SP-Collector of Mauganj reached Gadra village and inspected the incident site: मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई हिंसक घटना में अब तक 34 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमें से 11 आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जिनमें से तीन नाबालिक हैं, जिन्हें बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। घटना को लेकर गांव में अभी भी तनाव है। पुलिस की मौजूदगी घटना स्थल और मृतक के घर पर बनी हुई है। इस घटनाक्रम की जांच के लिए कई पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है। कई थानों के प्रभारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

इस बीच नवागत कलेक्टर संजय कुमार जैन और एसपी दिलीप सोनी ने जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां आदिवासी बस्ती में पुलिसकर्मियों से मारपीट कर एएसआई पर हमला किया गया था। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है कि संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करें और सही जानकारी ना दें तो उन्हें हिरासत में लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें। इसके बाद सभी अधिकारी मृतक सनी द्विवेदी के घर पहुंचे जहां मृतक के पिता से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मृतक के पिता ने बताया कि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है वह उनके यहां काम करने वाले लोग हैं। कुछ राजनीतिक लोगों ने उन्हें भड़काकर परिवार के खिलाफ खड़ा किया। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने भड़काया था वही घटना के पहले संपर्क में रहें उनसे भी पूछताछ की जाए तो पूरी स्थिति क्लियर हो जाएगी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस मामले में पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की जाएगी। कोई भी दोषी नहीं बचेगा चाहे वह कितना भी प्रभावशाली हो।

Exit mobile version