Site icon SHABD SANCHI

रीवा में इंडो-यूरोपियन शैली में बनाये गए नवीन विश्राम गृह में जानिए क्या है खास बात

New rest house built in Indo-European style in Rewa

New rest house built in Indo-European style in Rewa


New rest house built in Indo-European style in Rewa: रीवा में पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत नवीन विश्राम गृह का निर्माण कराया गया है। यह विश्राम गृह किसी 5 स्टार होटल से किसी भी मामले में कम नहीं है। इंडो-यूरोपियन शैली में पुर्नघनत्वीकरण योजना से 656.45 लाख रूपये की लागत से नवीन विश्राम गृह सभी आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा मानकों के अनुसार निर्मित किया गया है।

         पुर्नघनत्वीकरण योजना से म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा 2200 वर्ग मीटर में नवनिर्मित विश्राम गृह के भूतल में एक स्विट रूम, एक बेडरूम, एक वेंटिंग एरिया, 24 सीटर मीटिंग हॉल, ड्राइंग रूम, 14 सीटर डायनिंग एरिया, किचन स्टोर व पीछे कोर्ट यार्ड का निर्माण कराया गया है। जबकि प्रथम तल में एक व्हीआईपी स्विट रूम सहित चार स्विट रूम बनाये गये हैं। भवन में लिफ्ट एवं अग्निशमक यंत्र का भी प्रावधान किया गया है।

Exit mobile version