सीधी। कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सीधी जिले में दो नए थाना बनाए गए है। उक्त थाना अब तैयार हो गए और दोनों थाना जल्द ही सेवाएं देना शुरू कर देंगे। जानकारी के तहत सीधी जिले के प्रवास पर आ रहे मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री तथा सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल दोनों थाना भवनों का लोकापर्ण 2 मई को करने जा रहे है। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। ज्ञात हो कि मड़वास और सेमरिया में अभी चौकी संचालित है। उक्त क्षेत्र में पुलिस का विस्तार किए जाने एवं चौकी को थाना में परिवर्तित करने की मांग उठती रही। लोगो की मांग अब 2 मई को पूरी होने जा रही है। जब उन्हे थाना की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।
प्रभारी मंत्री का ऐसा है कार्यक्रम
जो जानकारी आ रही है उसके तहत प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल 1 मई को सीधी पहुचेगे और वे दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस में जनता और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। शाम 4 बजे विभागीय समीक्षा बैठक और 6.30 बजे रोगी कल्याण समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। रात्रि विश्राम के लिए वे परसीली जाएंगे।
2 मई को सुबह 8 बजे परसीली नाला स्थित विद्यालय में जलगंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे मड़वास और दोपहर 1.30 बजे सेमरिया में नए थानों का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 2.30 बजे कपूरी में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन और सीएचओ आवास का लोकार्पण करेंगे। साथ ही पीएचसी कमर्जी में 6 बेड के अस्पताल का भी उद्घाटन होगा। मंत्री जायसवाल दोपहर 3.30 बजे सीधी लौटेंगे। शाम 5.30 बजे वे परसीली जाएंगे। अगले दिन 3 मई को सुबह 8 बजे वे बिजूरी, जिला अनूपपुर के लिए रवाना होंगे।