New Parliament Building Water Leak Viral Video | देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम को भारी बारिश से अफरातफरी मच गई। शहर का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया। यहां तक कि नए संसद भवन परिसर में भी पानी भर गया। इतनी बारिश हुई कि छत से पानी टपकने लगा। विपक्षी दलों ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। विपक्षी दल इसकी तुलना पुरानी संसद से कर रहे हैं।
New Parliament Building Water Leak Viral Video
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर लिखा, ‘इस नई संसद से अच्छी तो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद में जाया जाए, जब तक अरबों रुपए की लागत से बनी नई संसद में पानी टपकना बंद न हो जाए। जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना उनकी सोची-समझी डिजाइन का हिस्सा है या फिर कुछ और..
New Parliament Building Water Leak Viral Video
वहीं कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, “बाहर पेपर लीक, अंदर पानी लीक। राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली संसद लॉबी में हाल ही में पानी का रिसाव नए भवन में मौसम संबंधी समस्याओं को उजागर करता है। निर्माण पूरा होने के एक साल बाद ही ऐसी स्थिति पैदा हो गई है।
आज सभी सरकारी और निजी स्कूल हैं बंद
भारी बारिश और जलभराव के कारण शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को दिल्ली में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी दिल्ली में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
देखो, ‘अच्छे दिन आ गए’
विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा की छत से टपकने वाली आवाज़ की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा, ‘देखो, अच्छे दिन आ गए हैं, संसद की छत से बारिश का पानी आ रहा है।’ इस पर सत्ता पक्ष के एक सदस्य ने कहा, ‘यह आपके दस साल के कर्मों का नतीजा है।’ बारिश बहुत तेज़ हो रही थी और इसकी आवाज़ सदन के अंदर आ रही थी। वित्त मंत्री अरुण जेटली सदस्यों से पूछते दिखे कि यह आवाज़ क्या है। इस पर शिवसेना के अनंत गीते ने उन्हें बताया कि यह बारिश की आवाज़ है।
यह भी पढ़ें: