New Motor Vehicle fines 2025: ट्रैफिक पुलिस अब ऐसा चालान काटेगी, ऐसा चालान कटेगी कि गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के पैसे भी नहीं बचेंगे। चालान जमा नहीं किया तो ड्राइविंग लाइंसेस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल कर दिया जाएगा, जेल भेज दिए जाओगे और झाड़ू पोछा लगवा दें तो कोई हैरानी नहीं होगी।
भारत में ट्रैफिक रूल तोडना और पुलिस के चक्कर में पड़ जाना मतलब कयामत। 100-200 में काम बन गया तो ठीक वरना भारी चालान कटना तय ही है. अब इस भारी चालान व्यवस्था और महाभारी करने की योजना बनाई जा रही है. अबतक तो ट्रैफिक नियम तोड़ने पर तीन गुना चालान कटता था लेकिन New Motor Vehicle fines 2025 के तहत 10 गुना काटा जाएगा।
1 मार्च से New Motor Vehicle fines 2025 लागू हो गया है, जिसमे जुर्माने के साथ जेल का प्रावधान है. भाईसाब सड़कें ठीक ठाक हो न हो, पैदल चलने वालों के लिए फूटपाथ हो न हो, भले ही गाड़ी के सामने भैंसिया टकरा जाए लेकिन आप ठीक से गाड़ी चलाइये।
हेलमेट न पहनने पर कितना चालान?
New Motor Vehicle fines 2025 के तहत अगर आप अपनी मोटर बाइक में बिना हेलमेट के बाग रहे हैं तो 1000 रुपए जुर्मना लगेगा, इसके अलावा तीन महीने के लिए लाइसेंस भी निरस्त होगा। पहले 100 रुपए में काम बन जाता था.
ट्रिपलिंग में कितना चालान?
अगर आप अपनी बाइक में राइडर समेत तीन लोग बैठे हैं तो एक हजार रुपए का चालान होगा
सीटबेल्ट न लगाने पर कितना चालान?
अगर पुलिस आपको बिना सीटबेल्ट के गाड़ी चलाते पकड़ लेती है तो मानों एक हजार रुपए गए, पहले मात्र 100 रुपए में काम हो जाता था मगर अब 1000 से नीचे बात नहीं बनेगी, और अगर ट्रैफिक सिग्नल जंप कर दिया तो भइया 5000 रुपए गए जेब से.
गाड़ी चलाते हुए फोन पर बात करने का कितना चालान है?
दो पहिया हो या 10 चका, अगर आप गाड़ी चलाते पकड़े गए तो लाला 5000 रुपए का जुर्मना है. और अगर तेज गाड़ी चलाए तो भी इतना ही पैसा सरकारी खजाने की भेंट चढ़ जाएगा।
इसके अलावा नशे में गाडी चलाने पर 10 हजार का जुर्माना या 6 महीने की जेल या दोनों, दूसरी बार पकड़े गए तो 15 हजार का जुर्माना और 2 साल की जेल हो जाएगी। अगर आपके कारण एमरजेंसी सर्विसेस वाली गाड़ियां जैसे फायरब्रिगेड या एम्ब्युलेंस का रास्ता रुकता है तो 10 हजार चले जाएंगे। ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो 5000, बीमा नहीं है तो 2000 या तीन महीने की जेल, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है तो 10 हजार का कटेगा… चालान
इतना ही नहीं पुलिस आपको जेल जाने से बचाने के लिए दूसरे झमेले में फंसा सकती है जिसे कम्युनिटी सर्विस का नाम दिया गया है. इसमें आपको या तो ट्रैफिक सिग्नल में मुस्तैद कर दिया जाएगा या किसी भी सामाजिक कायर्कम में काम सौंप दिया जाएगा।
इतना ही नहीं अगर उम्र 18 सड़े नीचु है तो 25000 रुपए का जुर्माना है, गाड़ी के मालिक 3 साल के लिए जेल भी जाएंगे और एक साल के लिए गाड़ी का रजिस्ट्रेशन ससपेंड हो जाएगा और जो गाड़ी चला रहा था उसका लाइसेंस 18 के बाद नहीं सीधा 25 के बाद बनेगा।
तो कहने का मतलब साफ़ है, सरकार अब ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को नहीं बक्शने वाली। लेकिन सरकार को क्या पता कि यहां चालान की रसीद कटने से पहले सेटेलमेंट हो जाता है.