लायंस नेत्र चिकित्सालय में डिप्टी सीएम का सम्मान, नवीन कर्यकारिणी को दिलाई शपथ

Rewa Lions Eye Hospital News: रीवा शहर के लायंस नेत्र चिकित्सालय में बुधवार, 5 जून को नई कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस मौके पर मध्य प्रदेश के उप मुख्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. जहां लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा उनका सम्मान किया गया. वहीं डिप्टी सीएम ने लायंस क्लब के वरिष्ठ चिकित्स्क को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ भी दिलाई और लायंस नेत्र चिकित्सालय के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही.

रीवा लायंस नेत्र चिकित्सालय की नवीन कर्यकारिणी

  • अध्यक्ष-डॉ. ला. प्रभाकर चतुर्वेदी
  • निवृत मान अध्यक्ष- ला. भगवत सिंह बघेल
  • उपाध्यक्ष- ला. अतुल जैन
  • सचिव-ला. संजय गुप्ता
  • वरिष्ठ सहसचिव-ला. डी. पी. सिंह परिहार
  • सहसचिव-ला. प्रो. विभा श्रीवास्तव
  • कोषाध्यक्ष- ला. विनोद पाण्डेय
  • सह कोषाध्यक्ष- ला. प्रभात सिंह
  • सदस्य- ला. सुशील कुमार तिवारी, एडवोकेट
  • सदस्य- ला. एमजेएफ महेंद्र सर्राफ
  • सलाहकार सदस्य- ला. प्रो. बी. पी. सूरी
  • सलाहकार सदस्यला. भगवंत सिंह बघेल
  • सलाहकार सदस्य-ला. बी. के. थापर

डिप्टी सीएम ने कहा- रीवा को मेडिकल हब बना रहे

इस दौरान लायंस नेत्र चिकित्सालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी ने भी अपना उद्बोधन देते हुए अस्पताल की गतिविधियों पर बात की और अस्पताल में आने वाले मरीजों के बेहतर इलाज के लिए नई आधुनिक मशीन को खरीदने के लिए डिप्टी सीएम से निवेदन किया और राजेंद्र शुक्ल ने अस्पताल के लिए 20 से 25 लाख रुपए की नई मशीन स्थापित करने का आश्वाशन देते हुए कहा कि अगर कहीं से भी बात नहीं बनी तो फिर मैं अपनी विधायक निधि से इस मशीन को क्रय करूँगा।, उन्होंने आयुष्मान कार्ड के लाभ और सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की तारीफ करते हुए ये भी कहा कि रीवा को अब मेडिकल हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

कार्यक्रम की शुरुआत में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में डॉ सीबी शुक्ला, पूर्व संचालक SGMH रीवा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला भी मौजूद रहे जबकि इस कार्यक्रम का संयोजनलायन अतुल जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *