Election Commission Chief: ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) और सुखबीर संधू (Sukhbir Sandhu) को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किये जाने की जानकारी सामने आ रही है. दोनों ही वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं. कांग्रेस लीडर और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने ये दवा किया है. हालांकि, सरकार ने अभी तक इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है. दो चुनाव वाले तीन सदस्यीय पैनल की आज बैठक हुई. इस बैठक के बाद अधीर रंजन ने यह बयान दिया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अधीर रंजन चौधरी, चुनाव आयुक्तों को चुनने वाले तीन सदस्यीय पैनल में शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने एक छोटी सूचि मांगी थी जो लगभग पांच लोगों की होनी चाहिए थी. मैंने बैठक से पहले कहा था कि हमें उम्मीदवारों की एक छोटी लिस्ट मिलनी चाहिए। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक अधीर ने ये भी कहा कि उन्होंने 6 लोगों के नाम सुझाये थे. लेकिन बहुमत उनके पास इसलिए उन्होंने अपने पसंदीदा उम्मीदवार चुने।
कौन है ज्ञानेश कुमार?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ज्ञानेश कुमार हाल ही में सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए हैं. ज्ञानेश सहकारिता मंत्री के गठन से लेकर अब तक काम किया। ज्ञानेश पहले गृह मंत्रालय में कश्मीर डिवीजन के जॉइंट सेक्रेटरी थे. उनके समय ही धरा 370 हटाई गई थी.
कौन हैं सुखबीर संधू?
सुखबीर संधू की बात करें तो पूर्व IAS अधिकारी हैं.उन्हें जुलाई 2021 में ओम प्रकाश की जगह उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था. 1988 बैच के IAS अधिकारी संधू भारतीय राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे थे. केंद्र सरकार ने इनको एक साल के लिए लोकायुक्त सचिव नियुक्त किया था. संधू पिछले साल 30 सितम्बर को उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत हुए थे.