Brain Eating Amoeba Death News In Hindi News। देश के केरल राज्य में एक नई बीमारी ने लोगो को चिंता में डाल दिया है। इस बीमारी से पीड़ित एक और सख्स के मौत होने की जानकारी सामने आने के बाद जहा लोगो में हडकम्प मच गया, वही राज्य सरकार ने बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सरकार ने जागरूकता अभियान चलाया है और पानी को क्लोरिनेट करने का काम किया जा रहा है।
अब तक 7 लोगो की हो चुकी है मौत
जानकारी के तहत राज्य में ब्रेन ईटिंग अमीबा नामक बीमारी कहर बन रही है और इस बीमारी से ग्रस्ति अब तक में 7 लोगो के मौत होने की जानकारी सामने आ रही है।
जानकारी के तहत केरल में ब्रेन ईटिंग अमीबा बीमारी से कोझिकोड में 45 वर्षीय राथेश नामक व्यक्ति मौत हुई है। पिछले महीने इस बीमारी से 3 महीने की बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
अस्पताल में चल रहा था ईलाज
ब्रेन ईटिंग अमीबा का शिकार रहे राथेश नामक 45 वर्षीय युवक ने भी आज सुबह दम तोड़ दिया है। कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में राथेश का इलाज चल रहा था।
उसे तेज बुखार और जुकाम था। वहीं, अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और आखिर में उसकी मौत हो गई।
पानी में फैलता है यह जानलेवा बैक्टिरिया
ब्रेन ईटिंग अमीबा नामक जानलेवा बैक्टिरिया पानी में फैलता है। यह पानी के माध्यम से शरीर में पहुचता है और फिर सीधे दिमाग को प्रभावित करता है, यानि की ब्रेन ईटिंग अमीबा के हमले से मानव का मन-मस्तिक सब प्रभावित हो जाता है।
लगातार इस बीमारी का मामला सामने आने के चलते राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है और लोगो को पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा है।