Site icon SHABD SANCHI

New Delhi station stampede\नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन भगदड़


New Delhi station stampede: प्रयागराज कुम्भ के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुई, जहाँ बहुत से लोग घायल हुए और कुछ लोगों की दुखद मृत्यु भी हो गई, कहीं ना कहीं इसमें प्रशासन की गलती की भी गलती है, कुंभ के समय हुई यह दूसरी भगदड़ है, इससे पहले मौनी अमावस के दिन प्रयागराज मेला क्षेत्र में भी भगदड़ हुई थी, जिसमें कई लोग हताहत हुए थे, भगदड़ के बाद पक्ष-विपक्ष की राजनीति शुरू हो गई, लेकिन मूल बात छूट जाती है, पीड़ितों का क्या? क्या आर्थिक सहायता उनके घावों में मरहम लगाती, हमारे सलाहकार सम्पादक विनय द्विवेदी द्वारा लिखी गई इस स्क्रिप्ट में जिम्मेदार लोगों से कुछ सवाल पूछे गए हैं, देखिए यह वीडिओ।

Exit mobile version