New Delhi Railway Station stampede : प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों पर बिखरे थे जूते-चप्पल, तलाशते रहें अपनों को लोग… जानिए कैसे हुई भगदड़

New Delhi Railway Station stampede : अपनी ट्रेनों के इंतजार में रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्री घंटों संघर्ष करते रहें। दो ट्रेनें पहले से ही देरी से आ रही थी और फिर ट्रेनों के आने के प्लेटफॉर्म भी बदल गए। अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए हर कोई इधर-उधर भागने लगा। ट्रेन में चढ़ने की जद्दोजहद में कोई किसी को ढकेलता गया तो कोई किसी के ऊपर ही चढ़ता निकलता गया। कुछ यात्री प्लेटफॉर्म पर सो रहे थे, जो भगदड़ की भेंट चढ़ गए, ये तस्वीर नई रात 10 बजे दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन को पकड़ते समय दिखाई दी। एक-दूसरे को कुचलती हुई भीड़ देखकर ऐसा लगा कि महाकुंभ की भगदड़ का रिप्ले चल रहा हो। रेलवे स्टेशन पर हुई इस भगदड़ में अबतक 18 लोगों की जान चली गई है और अभी भी कई लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। भगदड़ के बाद प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों पर केवल यात्रियों के चप्पल-जूते बिखरे हुए दिखाई दिए। इस भयावह मंजर की तस्वीर जिसने भी देखी, वह बोल पड़ा- इस महाकुंभ ने कितनों की जान ले ली…  

रेलवे स्टेशन भगदड़ में 18 लोगों की मौते | delhi stamped

शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात 10 बजे प्रयाराज महाकंभ जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिससे लगातार मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक हादसे में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें दिल्ली पुलिस ने 14 महिलाओं की मौत की पुष्टि की है। एलएनजेपी अस्पताल में 15 और लेडी हार्डिंग अस्पताल में 3 लोगों को मृत घोषित किया गया। हादसे में मरने वालों का यह आंकड़ा रेलवे द्वारा जारी किया गया है। सभी घायलों का रेलवे अस्पताल के अलावा राजकीय अस्पतालों में भी इलाज चल रहा है। 

कैसे शुरू हुई भगदड़ – प्लेटफॉर्म 14 पर बिगड़ी थी स्थिति

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी उस समय मच गई जब अचानक ट्रेनों की देरी की वजह से ट्रेनों के आगमन प्लेटफॉम की संख्या में परिवर्तन कर दिया गया। प्लेटफॉर्म बदलने से प्रयागराज जाने वाले यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए भागने लगे। यह भगदड़ ठीक बिल्कुल महाकुंभ भगदड़ के जैसी ही थी। प्रयागराज जाने वाली ट्रेन देरी से आ रही थी। जिसके कारण प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14, 15 और 16 पर भारी भीड़ हो गई और सब एक-दूसरे को कुचलने लगे। दरअसल, प्लेटफॉर्म 14 पर ज्यादातर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु खड़े थे। अचानक वहां पर सौ से भी ज्यादा लोग भागने लगे। लोग भागते-भागते चिल्ला रहे थे कि ट्रेन इस प्लेटफॉम पर नहीं दूसरे में आ रही है। महज 5 मिनट के भीतर ट्रेन पकड़ने के लिए एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर भागकर जाने वाले लोगों ने भगदड़ मचा दी। इस भगदड़ में कुछ भीड़ के बीच में नीचे गिरते चले गए और कुछ सीढियों से नीचे गिरते रहें। 

कई लोगों की ट्रेन छूटी तो कुछ स्टेशन से बाहर चले गए

इस भगदड़ के दौरान कुछ यात्री ऐसे थे जिन्हें महाकुंभ नहीं बल्कि कहीं और जाना था उनकी भी ट्रेनें छूट गईं। कुछ तो भीड़ के दबाव में खुद ही स्टेशन छोड़कर बाहर निकल गए। हादसे के बाद कुछ यात्रियों ने बताया कि भीड़ की वजह से वो स्टेशन के अंदर ही नहीं जा पाए और उनकी ट्रेन छूट गई। कुछ यात्रियों ने बताया कि स्टेशन के अंदर जाने के रास्ते भी बंद कर दिए गए थे, आने-जाने के लिए केवल एक ही रास्ता था, जिससे लोग काफी परेशान हो गए थे। कुछ यात्री ऐसे थे, जो सेना से जुड़े थे, जिन्हें ड्यूटी ज्वाईन करनी थी, उनकी भी ट्रेनें छूट गई। 

देखने वालों ने बताया… बिखरे थे जूते-चप्पल

इस भगदड़ को जिसने भी देखा वह अमूक रह गया। भगदड़ में अपनी जान बचाकर रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्रियों ने आंखों देखा हाल बताया। एक यात्री ने बताया कि वह मंजर भयावह था। प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों पर जूते-चप्पल बिखरे पड़े थें, चारों तरफ लोग चिल्ला रहें थे। चीख-पुकार के बीच लोग जान बचाने के लिए भाग रहें थे। भगदड़ शांत होने के बाद स्टेशन पर रात भर लोग अपनों की तलाश में भटकते रहें। बिछड़ों को ढूंढने के लिए लोग स्टेशन से लेकर अस्पताल तक के चक्कर काट रहा था। कुछ तो मिल गए मगर कुछ लोगों ने अपनों को खो दिया।

रेलवे प्रशासन से कहां हुई चूक ? | delhi railway station news

इस हादसे के लिए रेलवे प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। जो कुछ हद तक ठीक भी है। रेलवे ने प्लेटफॉर्म से यात्रियों के निकलने के लिए एक ही रास्ता बनाया था। जिससे भीड़ अनियंत्रित हो गई। जबकि महाकुंभ को देखते हुए प्रशासन को रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए थे। इसके अलावा ट्रेनों के समय और प्लेटफॉर्म नंबर में बदली करने से पूर्व रेलवे प्रशासन को यात्रियों को कुछ समय पहले सावधान करना चाहिए था। 

रेलवे ने किया मुआवजे का एलान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर रेलवे ने मुआवजे का एलान किया है। रेलवे ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ में अभी तक 18 लोगों की मौत की खबर है। कई यात्री घायल हैं। रेलवे बोर्ड ने रविवार को बताया कि मामले की जांच दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति करेगी। समिति का गठन कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। यात्रियों को विशेष ट्रेन से भेज दिया गया है। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है।

Also Read : NEW DELHI RAILWAY STATION पर मची भगदड़ होगा कड़ा एक्शन, पीएम मोदी का बयान आया सामने!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *