Delhi Liquor Scam Case: “सारे समन गैर कानूनी है. ED के समक्ष पेश नहीं होंगे सीएम” 

Delhi Liquor Scam Case

Delhi Liquor Scam Case, Abkari Niti Ghotala Kya Hai, Arvind Kejriwal News in Hindi: आबकारी निति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए छठें सामान को अवैध बताते  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ED के समक्ष पेश होने से इंकार कर दिया है. वहीं, इस सम्बन्ध में उनकी पार्टी का कहना है कि आबकारी विभाग से जुड़े मुद्दे अब कोर्ट में है, ED को बार-बार समन भेजने के बजाए न्यायलय के आदेश का इंतजार करना चाहिए। “ ED के भेजे सभी समन अवैध है.”  आइए पूरी कहानी जानते हैं-

असल में आबकारी निति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय अरविन्द केजरीवाल को पूछ ताछ के लिए बुलाना चाहती है जिसके लिए ED द्वारा अब तक उन्हें 6 बार समन भेजा जा चुका है. पर अबतक सीएम केजरीवाल ने किसी भी सामान का जवाब नहीं दिया है. बदले में इसे राजनितिक प्रपंच का नाम दे कर अवैध घोषित कर दिया है. हालाँकि, अब यह मामला अदालत टाक पहुंच चूका है. जानकारी हो कि यह वही मामला  है जिसमे ‘आप’ के दो प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं. इस घोटाले की पूरी कहानी जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं- “शराब है ख़राब” आज केजरीवाल यही कह रहे होंगे!

पार्टी की प्रतिक्रिया आई सामने

रिपोर्ट्स के अनुसार, ED द्वारा केजरीवाल को छठां समन 14 फरवरी को भेजा गया था. जिसमे 19 फरवरी के दिन पूछताछ के लिए पेशा होने के लिए कहा गया था. जिसको अवैध बता पार्टी द्वारा यहाँ कहा गया कि मुख्यमंत्री प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष नहीं पेश होंगे. ED को कोर्ट के आदेश का इंतजार करना चाहिए। रजनीतिक पार्टियों के दबाव में आ कर बार-बार सामान भेजना ठीक नहीं है. 

लोगों ने उठाए सवाल

बता दें कि इस घोटाले के मामले में ED ने पहले भी 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 2 नवंबर, 22 दिसंबर साल 2023 में समन भेज चुकी है. जिनका जवाब आजतक नहीं दिया गया. अब ऐसी स्थिति में बहुत से लोगों द्वारा यह सवाल उठाया जा रहा है कि केजरीवाल खुद को ED से ऊपर समझने लगे हैं अगर उन्हें पता है कि घोटाले में उनका कोई योगदान नहीं है तो वो ED के सामने पेश होने से क्यों डर रहे हैं? 

visit our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *