New Chief Secretary:जानिए दिल्ली के नए मुख्य सचिव IAS धर्मेंद्र कौन है ?

IAS Dharmendra Delhi New Chief Secretary: राजधानी दिल्ली के पूर्व चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार का कार्यकाल आज पूरा हो हैं। केंद्र सरकार इससे पहले दो बार उनका कार्यकाल बड़ा चुकी है। ऐसे में लोग उम्मीद लगा रहे थे कि तीसरी बार भी नरेश कुमार का कार्यकाल बढ़ाया जाए। म , अगर ऐसा नहीं हुआ। दिल्ली को IAS धर्मेंद्र के रूप में नए मुख्य सचिव मिल चुके है। कल यानी 1 तारीख से धर्मेंद्र दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी का पद संभालेंगे।

यह भी पढ़े : https://shabdsanchi.com/uttar-pradesh-news-up-police-recruitment-2024/

1989 बैच के IAS ऑफिसर

आपको बता दे कि 1989 बैच के IAS ऑफिसर धर्मेंद्र अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव हैं। AGMUT कैडर के IAS धर्मेंद्र को 2022 में अरुणाचल प्रदेश का चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था। नियुक्ति के 2 साल के भीतर ही उनका ट्रांसफर दिल्ली हो गया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब उन्हें दिल्ली का दारोमदार सौंपा गया है। इससे पहले भी IAS धर्मेंद्र राजधानी में कई बड़ी जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।

चुनाव के पहले हुई नियुक्ति

गौरतलब है कि बता दें कि IAS धर्मेंद्र की नियुक्ति इसलिए भी काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि आगामी कुछ महीनों में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। खबरों की मानें तो 5 महीने बाद दिल्ली में चुनाव की घोषणा हो सकती है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने होगी। वहीं पुराने मुख्य सचिव नरेश कुमार पर आम आदमी पार्टी कई बार पक्षपात का आरोप लगा चुकी है। ऐसे में IAS धर्मेंद्र की नियुक्ति चुनाव पर कितना असर डालेगी? यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

यह भी देखें :https://youtu.be/llN-rlnnC6w?si=UecwJgn7wYqNVF34

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *