Netflix Stranger Things Trailer: नेटफ्लिक्स के इतिहास की सबसे धांसू सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स का नया और आखिरी सीजन रिलीज होने वाला है। फैंस लंबे समय से इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, अब इतने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार स्ट्रेंजर थिंग्स सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर बहुत ही धमाकेदार है और इस बार एक बार फिर से हॉकिंस शहर सबसे बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हो चुका है।

ट्रेलर ही है धमाकेदार तो विस्फोटक होगी सीरीज़
ट्रेलर की शुरुआती बहुत ही डरावने माहौल के बीच शुरू होती है जहां एक वॉइस ओवर आता है “At long last , we can begin”
ट्रेलर में हॉकिंस शहर की झलकियां दिखाई जाती हैं जिससे समझ में आता है कि हॉकिंस अब डर और खौफ के साए में जी रहा है। इलेवन का किरदार पहले से ज्यादा मजबूत दिखाई दे रहा है और उसका सिर्फ एक ही लक्ष्य है अपने दोस्तों और हाकिंस शहर को किसी भी कीमत पर बचाना।
ट्रेलर में एक्शन की भरमार है साथ ही नई तरह के मॉन्स्टर भी दिखाए जा रहे हैं।लेकिन इन सबके बीच में वह सीन जो दर्शकों को कंपा कर रख देता है वह आया है will के हिस्से। ट्रेलर की अंत में वेक्ना की एंट्री होती है और वह विल से जिस तरह बोलता है “ one Last time will”उसे दर्शकों के पसीने छूट जाते हैं।
और पढ़ें: सांई बाबा फेम सुधीर दलवी को आखिर कौन सी बीमारी हुई है?
इस बार क्या होगा ख़ास, स्ट्रेंजर थिंग्स कब होगी रिलीज
स्ट्रेंजर थिंग्स की सबसे कमल की बात यह है कि यह सीरीज सिर्फ हॉरर और मॉन्स्टर के बारे में नहीं है यह सच्ची दोस्ती के बारे में हैं। इस सीरीज में इमोशंस को कहानी में जिस तरह बुना जाता है उससे वह उतने ही जरूरी हो जाते हैं जितने जरूरी हॉरर फिल्म में मॉन्स्टर होते हैं।सबसे बड़ी खबर तो यह है कि स्ट्रेंजर थिंग्स के आखिरी सीजन का कोई भी एपिसोड 1 घंटे से कम का नहीं रहने वाला है। कुछ एपिसोड तो दो से तीन घंटे तक के होने वाले हैं। साथ ही स्ट्रेंजर थिंग्स के इस सीजन को तीन भागों में रिलीज किया जाएगा।
सबसे पहले 27 नवंबर 2025 को पांचवे सीजन का वॉल्यूम वन रिलीज किया जाएगा। उसके बाद 26 दिसंबर 2025 को पांचवे सीजन का वॉल्यूम 2 रिलीज किया जाएगा और 1 जनवरी 2026 के दिन पांचवें सीजन और स्ट्रेंजर थिंग्स का फिनाले रिलीज किया जाएगा। खबर तो यह भी है कि स्ट्रेंजर थिंग्स का फिनाले एपिसोड 3 घंटे का होने वाला है और इसे ओटीटी के साथ-साथ थिएटर में भी रिलीज किया जाएगा। अब यह देखने वाली बात होगी इस सीरीज को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है।
