NETFLIX एक स्ट्रीमिंग सर्विस है। जिसके जरिए आप हज़ारों इंटरनेट-कनेक्टेड डिवाइसपर तरह-तरह के अवॉर्ड विजेता टीवी शो, फिल्में ऐनिमे और कई लुत्फ़ उठा सकते हैं। अगर यूजर्स एयरटेल (Airtel) या जियो (Jio) हैं तो नेटफ्लिक्स के फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं।
एयरटेल और जियो दोनों ही कंपनी रिचार्ज प्लान में ओटीटी(OTT)प्लेटफटर्म का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है।
NETFLIX सर्विस कि सम्सयाएं
NETFLIX कि सर्विसेस बंद होने के कारण यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरसल, नेटफ्लिक्स ने आउटेज कि जानकारी देते हुए कहा है कि आकस्मि तकनीकी खामी के कारण ये दिक्कतें आ रही हैं. हालाकिं ये सम्सया केवल अमेरिका में कुछ ही यूजर्स को हो रही है।
डाउनडीटेक्टर.कॉम पर सुबह के समय 17000 से कई ज्यादा रिपोर्टस दर्ज कि गई । ये वेबसाइट आउटेज पर नजर रखने का काम करती है। हालाकिं इस तकनीकी सम्सया को लेकर जानकारी नहीं दि गई है।
NETFLIX फ्रि सब्सक्रिप्शन
अगर आप एयरटेल या जियो यूजर हैं तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद है। दरसल, एयटेल और जियो यूजर्स के लिए रिचार्ज प्लान में OTT मुफ्त स्बसक्रिप्शन देता है। यानी इन प्लान्स को लेने के बाद आपको नेटफ्लिक्स में सब्सक्रिप्शन लेने से छुटकारा मिल सकता है। भारती एयरटेल और जियो दोनों ही ओर से ऑफर किए जा रहे फ्रि सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 1499 रुपये है और ये प्लेन की वैलेडीटी 84 दिनों की होती है।