Site icon SHABD SANCHI

Netflix Operation Safed Sagar: भारतीय वायु सेना की वीरता को बयां करती फिल्म ऑपरेशन सफेद सागर का फर्स्ट लुक जारी

Netflix Operation Safed Sagar

Netflix Operation Safed Sagar

Netflix Operation Safed Sagar: हाल ही में कई फिल्मों के टीज़र और ट्रेलर रिलीज किए गए हैं। इसी कड़ी में नेटफ्लिक्स पर आने वाली अगली फिल्म ऑपरेशन सफेद सागर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। ऑपरेशन सफेद सागर 1999 में हुए कारगिल वॉर पर आधारित है। इस फिल्म में कारगिल वॉर के भारतीय वायु सेना के पराक्रम को दिखाया जाएगा।

Netflix Operation Safed Sagar

मालूम हो कि कारगिल वार के दौरान भारतीय वायु सेवा के अभूतपूर्व प्रदर्शन ने पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ा दिए थे।
भारतीय वायु सेना ने कारगिल वॉर जीतने में बेहद अहम भूमिकानिभाई थी।इससे पहले भारतीय थल सेना के कई मिशन को फिल्मों में दिखाया गया है। लेकिन पहली बार कारगिल में हुए भारतीय वायु सेवा के मिशन को पर्दे पर दिखाया जाएगा।

Netflix पर रिलीज होगी ऑपेरशन सफेद सागर

यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में जिमी शेरगिल सिद्धार्थ और अभय वर्मा दिखाई देंगे।
इस फिल्म का निर्देशन ओनी सेन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कारगिल वॉर के दौरान भारतीय वायु सेना को एक ऐसा मिशन दिया गया था , जो तब से पहले किसी भी देश की सेना ने अटेम्प्ट नहीं किया था। कारगिल की उन पहाड़ियों के बीच वायु सेवा का ऑपरेशन बहुत ही परेशानियों भरा और कठिन ऑपरेशन था। इसे दुनिया का सबसे ऊंची जगह पर हुआ हवाई ऑपरेशन भी कहा जाता है।

और पढ़ें: SRK के बर्थडे पर टीज़र रिलीज़, किंग लायेगा बॉक्स ऑफिस में तबाही

देशभक्ति के तड़के के साथ इमोशन का सैलाब

ऑपरेशन सफेद सागर सिर्फ कारगिल वॉर के दौरान हुए वायुसेना ऑपरेशन की कहानी नहीं होने वाली है। इस फिल्म के जरिए वायु सैनिकों की जिंदगी के अन्य पहलुओं को भी दिखाया जाएगा। जिससे दर्शन उनकी भावनाओं से रूबरू हो सके। फिल्म के टीज़र की शुरुआत में ही जिमी शेरगिल अपने साथी जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहते हैं कि हमें दुनिया का सबसे मुश्किल टास्क दिया गया है लेकिन हम इसे पूरा करके ही दम लेंगे।ऊंचाई में छुपे बैठे पाकिस्तानियों को यह दिखा देंगे की ऊंचाई में रहकर कुछ भी नहीं कर सकते हैं।

इस फिल्म का नाम ऑपरेशन सफेद सागर कारगिल वॉर के दौरान हुए ऑपरेशन के नाम से ही उठाया गया है।इसे सफेद सागर इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जिन पहाड़ियों पर यह ऑपरेशन किया गया था वह पूरी बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां थी और उनके ऊपर सफेद बादलों का साया रहता था।

ऐसे में ऊपर और नीचे दोनों तब बस सफेदी छाई रहती थी इसीलिए इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सफेद सागर रखा गया था। जिमी शेरगिल ,अभय वर्मा और सिद्धार्थ की यह जोड़ी देश भक्ति में लिपटी इस कहानी को किस तरह से दर्शकों के सामने रखती है, यह तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन इतना तय है कि कारगिल वार कि इस जंग की कहानी देखने के लिए हम सब उत्सुक हैं।

Exit mobile version