Site icon SHABD SANCHI

कांग्रेस सांसद ने कहा, नेतन्याहू को बिना मुकदमा चलाए गोली मार दी जाए!

benjamin-

benjamin-

कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने कासरगोड में फिलिस्तीन एकजुटता रैली में विवादास्पद टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को बिना मुकदमा चलाए गोली मार कर हत्या कर देनी चाहिए। कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर आप पूछते हैं कि जिनेवा कन्वेंशन के सभी समझौतों को तोड़ने वालों के बारे में क्या किया जाना चाहिए। दूसरे विश्व युद्ध के बाद युद्ध अपराधों में शामिल लोगों के लिए ‘नूर्नबर्ग ट्रायल’ एक ऐसा कदम था जिसके तहत उन्हें बिना किसी परीक्षण के गोली मार दी जाएगी.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि अब समय आ गया है की ‘नूर्नबर्ग मॉडल’ का परीक्षण किया जाए. बेंजामिन नेतन्याहू दुनिया के सामने युद्ध अपराधी बनकर खड़े हैं. नेतन्याहू को बिना किसी मुकदमे के गोली मारकर हत्या करने का समय आ गया है. क्योंकि वह वहां इस स्तर की क्रूरता कर रहा है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक कांग्रेस नेता उन्नीथन ने कहा कि गाजा पट्टी पर शासन करने वाले इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने अपनी भूमि, लोगों और जीवन की रक्षा के लिए हथियार उठाए हैं. वे आतंकवादी नहीं है. अगर कोई हमास को आतंकवादी के रूप में चित्रित करता है, तो कड़ी प्रतिक्रिया देने का समय आ गया है. उन्नीथन कासरगोड में फिलिस्तीन एकजुटता रैली और प्रार्थना सभा में बोल रहे थे.

इसके पहले 11 नवंबर को केरल के कोझिकोड में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकाली गई थी. इसमें सत्तारूढ़ सीपीआई (एम ) ने कथित इजरायल समर्थक रुख को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला किया था. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि वाम दल सही और गलत के बीच लड़ाई के दौरान तटस्थ नहीं रहेंगे और फिलिस्तीन के लोगों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। बता दें कि पिछले 40 दिनों से नार्थ गाजा में हमास और इजरायल के बीच जंग चल रही है. हजारों लोग मारे जा चुके हैं. सैकड़ों आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त किए जा चुके हैं.

इजरायली सेना ने गाजा सिटी सेंटर पर कब्जा कर लिया है. हमास के हेडक्वार्टर बन चुके अल शिफा अस्पताल को भी इजरायली सेना ने घेर लिया है. वहीं इजरायली पीएम नेतन्याहू कह चुके हैं कि हमास के खात्मे तक चैन से बैठेंगे। इजरायल की सेना गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है. युद्ध विराम को लेकर अमेरिका के आव्हान को भी इजरायल ठुकरा चुका है.

Exit mobile version