रीवा में भतीजे ने चाचा पर किया कुल्हाड़ी से हमला

Nephew attacked uncle with an ax in Rewa

Nephew attacked uncle with an ax in Rewa: रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम चकदही में एक सनकी भतीजे ने अपने चाचा पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल चाचा दीनानाथ शुक्ला को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल, रीवा में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी देते हुए घायल के बेटे अंजनी शुक्ला ने बताया कि उनके चाचा के बेटे सुनील शुक्ला ने अचानक उनके पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि हमले का कोई स्पष्ट कारण नहीं है और पहले से कोई विवाद भी नहीं था। अंजनी के अनुसार, सुनील का व्यवहार सनकी जैसा है और वह पहले भी उनकी भाभी पर हमला कर चुका है। उन्होंने सुनील पर मारपीट और दादागिरी करने की आदत का आरोप लगाया। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी और 100 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *