Nephew accused of rape: रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने रिश्ते के भतीजे पर दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी भतीजा जो अक्सर उसके गढ़ स्थित किराए के मकान में आता-जाता था, ने शादी का झांसा देकर उसके साथ धोखा किया। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसे नशीली गोली देकर कई बार बेहोश कर शारीरिक शोषण किया।
इसे भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग पर सनसनीखेज खुलासा: नकली दवाओं से दांव पर जिंदगी, SGMH डॉक्टरों पर गंभीर आरोप
जबरन कराया गर्भपात
पीड़िता ने बताया कि इस दौरान उसे दो माह का गर्भ ठहर गया था। जब उसने आरोपी से शादी की बात कही, तो उसने गोली खिलाकर जबरन गर्भपात करा दिया और बाद में शादी करने की बात से भी मुकर गया। महिला का कहना है कि जब उसने आरोपी की हरकतों का विरोध किया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी ने उसे “थाने जाओगी तो हत्या करवा दूंगा” कहकर जान से मारने की धमकी दी।
मामला दर्ज, आरोपी फरार
पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए गढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। गढ़ थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन गर्भपात और धमकी देने के आरोपों में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।
