Nepal Plane Crash: नेपाल में बड़ा विमान हादसा , 18 लोगों की मौतनेपाल में बुधवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। काठमांडू पोस्ट के अनुसार, दुर्घटना स्थल से 18 शव बरामद किये गये हैं। मौके पर मौजूद लोंगो ने बताया कि प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेक ऑफ कर रहा था. अचानक जहाज पलटा और जमीन से टकरा गया।
हादसे के बाद पूरे एयरपोर्ट पर धुएं का गुबार उठने लगा। पुलिस बल रेस्क्यू ऑप्रेशन में लगे हुए हैं और राहत बचाव का कार्य जारी है.
‘द काठमांडू पोस्ट’ ने X पर विमान हादसे का वीडिओ जारी किया है.
विमान में सवार थे 19 लोग
पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे। यह विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पुलिस और अग्निशमन कर्मी दुर्घटना स्थल पर मौजूद है और राहत बचाव कार्य जारी है। हादसे से समूचा नेपाल स्तब्ध है.
पायलट की बच गयी जान
इस विमान में 17 वर्ष के पायलट एम आर शाक्य की जान बाल -बाल बच गई। उन्हें घटना स्थल से रेस्क्यू कर लिया गया है और फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है.
जमीन से टकराते ही विमान में लगी आग
विमान ने त्रिभुवन हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. इस विमान को काठमांडू से पोखरा जाना था. इस विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे. रनवे से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही विमान ने अपना संतुलन खो दिया और जमीन से आकर टकरा गया। जमीन से टकराते ही विमान में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि इसकी चपेट में विमान में सवार सभी लोग आ गए.
मरम्मत होने के लिए जा रहा था विमान
सौर्य एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त विमान इंजन परीक्षण के लिए पोखरा गया था. जहाज पूर्ण इंजन ओवरहाल (सी-चेक) के लिए पोखरा जा रहा था. इस विमान 9एन-एएमई में 19 लोग सवार थे. वे सभी सौर इंजीनियर और तकनीशियन थे. यह जहाज एक महीने तक पोखरा के हैंगर में रखा गया था और मरम्मत के लिए तैयार था.
एयरपोर्ट को किया गया बंद
पुलिस और दमकल कर्मी दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान कर रहे है. हवाई अड्डे पर इस दुर्घटना के बाद फिलहाल उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. इसका बड़ा असर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ रहा है.