न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए Neil Nitin Mukesh, घंटों हुई थी पूछताछ!

Neil Nitin Mukesh : बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक उन्होंने कई फिल्मों में विलेन और हीरो का रोल प्ले किया है। वह आज भी अपने लुक्स और एक्टिंग स्किल्स की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों वह जी5 की फिल्म ‘हिसाब बराबर’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके अलावा आर माधवन, रश्मि देसाई भी मुख्य भूमिका में हैं। विलेन के रोल में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले नील किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब उनका स्टारडम भी काम नहीं आया और उन्हें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोककर 3 घंटे तक पूछताछ की गई।

नील नितिन को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया।

न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों के बारे में कुछ न कुछ जरूर होता है। अब एक्टर नील नितिन ने भी वहां से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है जब एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया है कि भारतीय पासपोर्ट होने के बावजूद एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें भारतीय नागरिक मानने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘जब मैं फिल्म न्यूयॉर्क की शूटिंग कर रहा था, तो मुझे वहां एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। वे यह मानने को तैयार नहीं थे कि मैं भारतीय हूं या बॉलीवुड से मेरा कोई संबंध है। यह मामला तब और बढ़ गया जब उन्होंने मुझे हिरासत में लिया।’

गूगल बना एक्टर का सहाराb | Neil Nitin Mukesh

नील नितिन मुकेश ने आगे कहा, ‘जब अधिकारियों ने उनसे लगातार पूछताछ की, लेकिन कोई उनकी बात नहीं सुन रहा था, तो एक्टर को करीब 3-4 घंटे तक हिरासत में रखा गया और उनसे पूछताछ की गई। इन सब से परेशान होकर मैंने बस यही कहा, मेरा नाम गूगल पर सर्च करो।’ एक्टर ने खुलासा किया कि उनसे उनके परिवार और दादा को लेकर कई तरह के सवाल पूछे गए।

नील की नई ओटीटी रिलीज फिल्म | Neil Nitin Mukesh

नील फिलहाल एक्शन-कॉमेडी ‘हिसाब बराबर’ को लेकर चर्चा में हैं। अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आर माधवन के साथ कीर्ति कुल्हारी, रश्मि देसाई और फैजल राशिद हैं। कहानी एक रेलवे टिकट चेकर की है, जो एक मामूली बैंक ट्रांजेक्शन में धोखाधड़ी करते हुए पकड़ा जाता है। यह ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है।

Read Also : Royal Rumble Results 2025 : The Rock के भाई ने जीता बड़ा खिताब, John Cena और रोमन रिंग्स को मिली हार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *