रीवा में प्लाट की सफाई करने गए दंपति को पड़ोसी ने लाठी-डंडों से पीटा

Neighbor beats couple who went to clean plot in Rewa with sticks

Neighbor beats couple who went to clean plot in Rewa with sticks: रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 5 स्थित दुर्गा कॉलोनी में खाली पड़े प्लॉट की सफाई के दौरान पड़ोसी द्वारा यादव दंपति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि धूल उड़ने पर पड़ोसी ने पहले महिला को लाठी-डंडों से पीटा और जब पति ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट की।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी दंपति को लाठियों से मारता नजर आ रहा है। पीड़ित दंपति राजकुमार यादव और उनकी पत्नी ने बताया कि वह चाय का ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मेहनत से बचत कर उन्होंने यह प्लॉट खरीदा था। प्लॉट पर घर बनाने के इरादे से वे लेबर के साथ सफाई करने पहुंचे थे।

घटना के दौरान पड़ोसी ललिता प्रसाद पाठक जो अपने घर के सामने धूप ले रहे थे, ने सफाई रोकने की कोशिश की। उन्होंने धूल-कचरा उड़ने पर आपत्ति जताई और सफाई न करने की चेतावनी दी। जब पीड़िता ने कहा कि वे धीरे-धीरे सफाई करेंगी और घर बनाएंगी, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। विवाद बढ़ने पर उन्होंने पहले महिला पर लाठी-डंडों से हमला किया। राजकुमार जब पत्नी को बचाने दौड़े, तो आरोपी ने उन्हें भी पीटा। पीड़िता का हाथ टूट गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित दंपति की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *