Site icon SHABD SANCHI

पड़ोसी ने बच्चे के शरीर पर थोपा मिर्च पाउडर!

rajgadh news

rajgadh news

जानकारी के अनुसार राजगढ़ के बाराद्वारी मोहल्ले में महिला अपने 10 साल के बेटे के साथ रहती है. महिला के पति मौत सात साल पहले हो चुकी है. तभी से वह झाड़ू-पोंछा कर परिवार चलाती है. वहीं पीड़ित बच्चा छठवीं कक्षा में पढ़ता है. 12 अप्रैल को बच्चा बाराद्वारी मोहल्ले में अपने दोस्त के साथ कंचे खेल रहा था. मां झाड़ू-पोंछा करने गई थी.

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में 10 साल के बच्चे पर पड़ोसी युवक ने अपने मुर्गे की टांग तोड़ने का आरोप लगाते हुए, उसके शरीर पर लाल मिर्च पाउडर लगा दिया। इसके बाद बच्चा बार-बार पानी के टब में बैठकर अपनी जलन शांत कर रहा है. यह मामला 12 अप्रैल का है. इसे लेकर बच्चे की ने पुलिस से शिकायती आवेदन भी दिया है. वहीं अहिंसा वेलफेयर सोसायटी ने भी मामले का संज्ञान लिया है.

जानकारी के अनुसार राजगढ़ के बाराद्वारी मोहल्ले में महिला अपने 10 साल के बेटे के साथ रहती है. महिला के पति मौत सात साल पहले हो चुकी है. तभी से वह झाड़ू-पोंछा कर परिवार चलाती है. वहीं पीड़ित बच्चा छठवीं कक्षा में पढ़ता है. 12 अप्रैल को बच्चा बाराद्वारी मोहल्ले में अपने दोस्त के साथ कंचे खेल रहा था. मां झाड़ू-पोंछा करने गई थी.

इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले गोलू मेवाड़े (40) आया और उसके मुर्गे की टांग तोड़ने का आरोप लगाते हुए बच्चे को घसीटते हुए अपने घर ले गया. जहां बच्चे के कपड़े उतारकर उसने बच्चे के पूरे शरीर में लाल मिर्च का पाउडर लगा दिया। इतना ही नहीं युवक ने बच्चे के गुप्तांग पर भी लाल मिर्च लगा दी. जिससे बच्चा जलन से परेशान हो गया.

मां ने बताई पूरी कहानी

12 अप्रैल की शाम जब बच्चे की मां घर आई तो बच्चे को पानी के टब में बैठे हुए रोते देखा। पूछने पर बच्चे ने पूरी बात बताई। उसके बाद महिला बच्चे का इलाज करवाने के लिए अस्पताल लेकर गई. 13 अप्रैल को महिला बेटे को लेकर राजगढ़ कोतवाली पहुंची और पुलिस को शिकायती आवेदन दिया।

Exit mobile version