Negligence of electricity department in Mauganj: मऊगंज जिले के नईगढ़ थाना क्षेत्र में एक बार फिर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बिजली विभाग की लापरवाही के चलते जहां एक भाई मौत हो गई, वहीं दूसरा भाई जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। घटना के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। मृतक मोहित पटेल के भाई आशीष पटेल ने बताया कि वो नईगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम करही के निवासी हैं।
उसके भाई रोहित पटेल और मोहित पटेल दोनों सुबह करीब 7 बजे खेत में गेहूं की गहाई कर रहे थे इसी दौरान तार सहित विद्युत पोल दोनों भाइयों के ऊपर गिर गया, जिससे करंट से जलकर मोहित की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल रोहित को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशीष ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा नया खंभा लगाया गया था। जो बीते दिनों आए आधी तूफान में पूरी तरह से झुक गया था और बिजली विभाग द्वारा बिना किसी जानकारी के निर्माणधीन खंभों में लगे विद्युत तारों में लाइट चालू कर दी गई। जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी, इसी बीच अचानक खंभा दोनों भाइयों के ऊपर गिर गया। पीड़ित परिवार ने जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।