Negligence in resolving CM helpline cases: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने 9 लापरवाह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। सीएम हेल्पलाइन में 50 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर यह नोटिस दिया गया है। साथ ही लंबित प्रकरणों का सात दिवस में शत-प्रतिशत निराकरण न करने पर दो वार्षिक वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
कलेक्टर ने लापरवाही बरतने पर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा आरपी सिंह, तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला, तहसीलदार मनगवां सुमित गुप्ता, प्रभारी तहसीलदार सिरमौर बिन्दु तिवारी, तहसीलदार त्योंथर नीलेश सिंह, तहसीलदार सेमरिया आर प्रपंज, तहसीलदार जवा राजेन्द्र शुक्ला, तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान विनयमूर्ति शर्मा और तहसीलदार गुढ़ अरूण यादव को नोटिस दिया है।