Site icon SHABD SANCHI

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्रों में लापरवाही पड़ी भारी, 6 समिति प्रबंधकों पर लटकी निलंबन की तलवार

samiti prabandhak

samiti prabandhak

Negligence in paddy procurement centers at support price: रीवा जिले के सभी निर्धारित खरीदी केन्द्रों में धान का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया की प्रशासन द्वारा निगरानी की जा रही है। उपार्जन समिति के सदस्यों तथा राजस्व अधिकारियों द्वारा खरीदी केन्द्रों में नियमित रूप से नजर रखी जा रही है। बीच-बीच में केन्द्रो का निरीक्षण भी किया जा रहा है। खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किये जाने के दौरान 6 खरीदी केन्द्रों में उपार्जन संबंधी व्यवस्थाओं में कमियाँ पाई गईं। इस दौरान खरीदी केन्द्र में नमी मापक यंत्री में खराबी, तौलकर रखी गई धान की बोरियों में स्टेंसिल नहीं लगाने तथा टैग पर किसान कोड अंकित नहीं होने जैसी अन्य कमियाँ मिलीं। साथ ही खरीदी केन्द्रों में धान की बोरियों की तौल कराने पर धान निर्धारित मात्रा से कम और अधिक पाई गई। इसके अलावा धान के भण्डारण में भी लापरवाही मिली।

जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने 6 खरीदी केन्द्रों के समिति प्रबंधकों को निलंबन का नोटिस जारी किया है। अलग-अलग जारी किये गए नोटिस में समिति प्रबंधकों को खरीदी केन्द्र निरस्त करने, उपार्जन से ब्लैकलिस्टेड करने को भी कहा गया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक जवाब नहीं मिलाने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने धान उपार्जन में लापरवाही बरतने पर सेवा सहकारी समिति मझियार क्रमांक एक, हर्दीशंकर क्रमांक दो, बहुरीबांध क्रमांक एक, खैरा क्रमांक एक, बम्हनगवां तथा सहकारी समिति बिहरा के समिति प्रबंधकों को नोटिस दिया है।

Exit mobile version