NEET UG paper leak : राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी 2024) मामले पर सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने पेपर लीक को झूठी ख़बर बताया। मोदी सरकार ने कहा कि नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ। युवाओं से झूठ बोलकर उन्हें बरगलाया जा रहा है। सरकार के इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार की आलोचना की। खरगे ने कहा कि भाजपा और आरएसएस ने शिक्षा माफियाओं को बढ़ावा दिया है।
NEET UG paper लीक नहीं हुआ – मोदी सरकार
नीट यूजी की प्रवेश परीक्षा के पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने जवाब दिया है। केंद्र की मोदी सरकार ने कोर्ट को बताया कि नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में कोई पेपर लीक नहीं हुआ। यह केवल युवाओं को झूठ बोला गया है। परीक्षा रद्द होने से लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा, “5 मई को आयोजित NEET UG paper को रद्द करने से लाखों ईमानदार उम्मीदवारों के साथ न्याय नहीं होगा।
‘शिक्षा माफिया’ को बढ़ावा दिया – खरगे
सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी पेपर लीक (NEET UG paper leak) मामले में शिक्षा मंत्रालय के बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर हमला बोला। खरगे ने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार और आरएसएस ने शिक्षा व्यवस्था पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है। मोदी सरकार के संरक्षण में प्रशासन ने शिक्षा माफियाओं को बढ़ावा दिया है।
मालिकर्जुन खरगे ने कहा, “शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अनियमितताएं केवल कुछ जगहों पर हुई हैं। यह भ्रामक है। भाजपा-आरएसएस ने पूरी शिक्षा व्यवस्था पर नियंत्रण करके शिक्षा माफिया को बढ़ावा दिया है।”
शिक्षा प्रणाली को नष्ट कर रही सरकार (NEET UG paper)
मलिकार्जुन खरगे ने नीट यूजी की प्रवेश परीक्षा 2024 को दोबारा कराने की मांग की है। उन्होंने इस मामले में शिक्षा मंत्रालय से जल्द फैसला लेने के लिए कहा है। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार शिक्षा प्रणाली को नष्ट कर रही है। खरगे ने सरकार के सामने दो मांग रखी है।
Also Read : RSS: यूपी में खराब प्रदर्शन और संघ से तनाव के बीच हाई लेवल बैठक, आगे की रणनीति पर चर्चा ;
मलिकार्जुन खरगे की मोदी सरकार से मांग
पहली मांग – NEET-UG की प्रवेश परीक्षा पारदर्शी तरीके से दोबारा आयोजित की जानी चाहिए।
दूसरी मांग – पेपर लीक मामले की जाँच सुप्रीम कोर्ट की जानकारी में होनी चाहिए।
गलत कामों से नहीं बच सकती सरकार (NEET UG paper)
मलिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि मोदी सरकार गलत कामों से नहीं बच सकती है। नीट यूजी के पेपर लीक मामले को झूठी ख़बर बताने वाली मोदी सरकार युवाओं से धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक घोटाले (NEET UG paper) के सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। भविष्य में पेपर लीक के मामलों को रोकने के लिए पारदर्शी परीक्षाओं का आयोजन होना चाहिए।
Also Read : Paris Olympics 2024 : पीएम मोदी ने की इस खिलाड़ी की मां के हाथ का बना चूरमा खाने की मांग