NEET-PG Exam 2024 : 10 घंटे पहले परीक्षा रद्द करने पर सरकार युवाओं से माफी मांगे – खरगे

NEET-PG Exam 2024 : आज यानी 23 जून को नीट पीजी की परीक्षा आयोजित होनी थी। परीक्षा से ठीक एक दिन पहले ही 22 जून को सरकार ने नीट पीजी की परीक्षा रद्द कर दी। NEET-UG 2024 पेपर लीक मामले को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पीजी की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया। परीक्षा से 10 घंटे पहले NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी। इस कारण छात्रों में काफी आक्रोश दिख रहा है। छात्रों में निराशा को देखते हुए विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि पारदर्शी परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मोदी सरकार के बड़े अधिकारियों की है। परीक्षा रद्द कराना पेपर लीक की समस्या का स्थाई हल नहीं है।

एक दिन पहले रद्द हुई NEET-PG Exam 2024

पेपर लीक की आशंका को देखते हुए सरकार ने NEET-PG Exam 2024 को परीक्षा से एक दिन पहले रद्द कर दिया। आज 23 जून को परीक्षा आयोजित होनी थी। महज 10 घंटे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट-पीजी परीक्षा 2024 के स्थगित होने की सूचना दी। आनन-फानन में परीक्षा कैंसिल होने से छात्रों को काफी असुविधा हुई है।

मोदी सरकार युवाओं का खो रही विश्वास – कांग्रेस

शनिवार को NEET-PG परीक्षा स्थगित होने पर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं का विश्वास खो दिया है। परीक्षाओं में नकल माफियाओं को रोकने में यह सरकार समर्थ नहीं है। यह सरकार परीक्षाएं नहीं करा पा रही है। उन्होंने कहा, शिक्षा मंत्री ने तो चार दिन पहले NTA को क्लीन चिट दे दी थी और अब खुद NTA के महानिदेशक को हटा दिया है। परीक्षाओं के लिए कौन जिम्मेदार है ? सरकार किसे बचा रही है ? इस मामले में जाँच कब होगी ? सरकार कब निष्पक्ष परीक्षा करवा पाएगी ? इन सभी सवालों के जवाब लोगों कों नहीं मिल रहें।”

Also Read : PM Modi meets Sheikh Hasina : मोदी 3.0 में पहली अतिथि बनी शेख हसीना, जल संकट पर मांगी मदद

मोदी के अधिकारी हैं जिम्मेदार – खरगे (NEET-PG Exam 2024)

नीट-यूजी पेपर लीक के बाद नीट-पीजी परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार का घेराव किया। उन्होंने कहा कि NEET घोटाले में परीक्षाओं से छेड़छाड़ करने के पीछे मोदी सरकार के शीर्ष अधिकारी जिम्मेदार हैं। पदाधिकारियों को बदलना शिक्षा प्रणाली की समस्या का समाधान नहीं है। NTA के महानिदेशक के बदले जाने पर खरगे ने कहा, “नौकरशाहों को इधर-उधर करना शिक्षा प्रणाली में व्याप्त “स्थानिक समस्या” का समाधान नहीं है।” खरगे ने आगे कहा कि एनटीए को जब लाया गया था तो उसे एक स्वायत्त निकाय के रूप में पेश किया गया था। मगर अब एनटीए भाजपा के निजी हितों की सेवा करने में व्यस्त है।

परीक्षा निरस्त होने से छात्रों में निराशा (NEET-PG Exam 2024)

बिना किसी पूर्व जानकारी के NEET-PG Exam 2024 स्थगित होने से छात्रों में काफी निराशा देखने को मिली। परीक्षा की तिथि से कुछ घंटे पहले परीक्षा रद्द होने के कारण कुछ छात्र परीक्षा सेंटर पर पहुंच चुके थे और कुछ रास्ते में ही थे। छात्रा ज्योत चौहान ने कहा कि अगर परीक्षा को पुनर्निर्धारित ही करना था तो कुछ दिन पहले घोषणा करनी चाहिए थी। ऊपर से परीक्षा के केंद्र अन्य राज्यों के शहरों में दिए गए थे। गुजरात के वडोदरा के छात्रों का सेंटर मध्य प्रदेश के नासिक में दिया गया। जिससे छात्र एक दिन पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए। परीक्षा सेंटर पर पहुंचने के बाद परीक्षा कैंसिल होने की जानकारी मिली।

Also Read : Atal Setu Mumbai : ‘अटल सेतु में दरार तों नहीं… दरार के सहारे कांग्रेस ने बनाया लंबा प्लान’ – देवेंद्र फडणवीस

छात्रों से माफी मांगे शिक्षा मंत्री – छात्र

NEET-PG Exam 2024 अचानक बिना पूर्व सूचना के निरस्त होने पर छात्रों में आक्रोश है। छात्रों का कहना है कि परीक्षा कुछ घंटे पहले रद्द करने पर शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री सभी परीक्षार्थियों से माफी मांगे। परीक्षार्थियों का कहना है, NEET-UG का पेपर लीक हो गया, NEET-PG परीक्षा 10 घंटे पहले रद्द कर दी, NEET-SSC परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की। इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए चिंतित नहीं है बस खानापूर्ति कर रही है।

छात्रों का कहना है, “केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को अपने किए पर माफी मांगनी चाहिए। छात्र और डॉक्टर परीक्षा के लिए लंबी यात्रा करके यहां आए हैं, उनका बहुत खर्च हुआ है। औसतन 10,000 रुपये खर्च हुए हैं। सरकार को इन खर्चों की भरपाई करनी चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *