NEET PG 2024 Result : पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- पीजी (NEET PG) 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके तुरंत इसे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें अभ्यर्थियों की रैंक समेत अन्य डिटेल दर्ज हैं।
रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स।
1: NEET PG रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको पब्लिक नोटिस में Result of NEET-PG 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।
3: इसके बाद स्क्रीन पर पीडीएफ ओपन होगी जिसमें आपको रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
4: अब एक नई पीडीएफ ओपन होगी जिसे आप डाउनलोड करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
5: पीडीएफ में अभ्यर्थियों की एप्लीकेशन आईडी, रोल नंबर, पर्सेंटाइल और रैंक दर्ज हैं।
30 अगस्त को जारी होगा स्कोर कार्ड।
एनबीईएमएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का व्यक्तिगत स्कोर कार्ड 30 अगस्त या उसके बाद वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी किया जाएगा, जिसके बाद आप लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी तरह की जानकारी या परेशानी होने पर आप कम्युनिकेशन वेब पोर्टल https://exam.natboard.edu.in/communication.php page=main पर लिख सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 011- 45593000 पर संपर्क कर सकते हैं। नीट पीजी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।