Neeraj Chopra Qualified Paris Olympics 2024: भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाकर खुद को पेरिस ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई कर लिया।
Paris Olympics 2024: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के फाइनल्स में पहुंचकर 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक्स में खुद को क्वालीफाई कर लिया है. हंगरी के बुडापोस्ट में हो रहे World Athletics Championship 2023 में Neeraj Chopra ने क्वालिफाइंग राउंड में ही अपने अटेम्प्ट में 88.77 मीटर भाला फेंका, यह रिकॉर्ड उनके इस सीजन का बेस्ट भी है. उन्होंने ना सिर्फ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली साथ ही पेरिस ओलंपिक्स के लिए भी क्वालीफाई हो गए.
World Athletics Championship 2023 का फाइनल 27 अगस्त को होगा और Peris Olympics 2024 की शुरुआत 26 जुलाई 2024 से होगी
नीरज चोपड़ा कि पेरिस ओलम्पिक में जगह पक्की
नीरज चोपड़ा से पूरे देश को ऐसा ही कारनामा कर दिखाने की उम्मीद थी. नीरज चोपड़ा का पेरिस ओलंपिक क्वालीफाई करना भारतीयों के लिए ख़ुशी की बात तो है लेकिन इससे कोई सरप्राइज़ नहीं है. ट्रैक और फील्ड एथलीटों के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक में क्वालीफीकेशन विंडो 1 जुलाई, 2023 से शुरू हो गई थी। ओलिंपिक क्वालिफीकेशन के लिए खिलाड़ी को 85.50 मीटर का जेवलिन फेकना जरूरी है। और नीरज छोड़पा ने 88.77 मीटर भाला फेंका, Diamond League के पिछले सीजन में उन्होंने 88.67 मीटर स्कोर किया था.
इसमें भी गोल्ड जीतने की उम्मीद
आज तक किसी भारतीय खिलाफी ने World Athletics Championship में गोल्ड मेडल नहीं जीता है. पिछले सीजन में नीरज चोपड़ा को भी सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा था. नीरज चोपड़ा ने ही पिछले साल ओरेगॉन में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जीता था। इसी के साथ उन्होंने मेडल के लिए भारत के 19 साल के लंबे इंतजार को समाप्त कर दिया था. अब नीरज चोपड़ा ने World Athletics Championship के फाइनल में अपनी जगह बना ली है, ऐसी उम्मीद है कि यहां अब वो गोल्ड मेडल साथ लेकर इंडिया लौटेंगे।