मेरठ। उत्तर-प्रदेश के मेरठ का बहुचर्चित नीले ड्रम हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने बेटी को जन्म दिया है। डॉक्टरों ने 24 नवंबर की रात मुस्कान की नॉर्मल डिलीवरी करवाई है। जेल प्रशासन के अनुसार 23 नवंबर की रात मुस्कान का जेल के डॉक्टरों ने चेकअप किया। फिर अल्ट्रासाउंड के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मुस्कान को गायनिक वार्ड में भर्ती कराया गया था। यहां उसने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया है। मुस्कान की पहली बेटी पीहू नाना-नानी के साथ रहती है।
जेल में बंद मुस्कान पर पति की हत्या का है आरोप
मुस्कान रस्तोगी पर अपने पति की हत्या का आरोप है। मुस्कान अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में 19 मार्च को बॉयफ्रेंड साहिल के साथ गिरफ्तार की गई थी। मेरठ में मुस्कान के पति की नीले ड्रम में लाश पाई गई थी। खबरों के तहत गिरफ्तारी के समय वह प्रेग्नेंट थी। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह बच्चा किसका है-पति सौरभ का या बॉयफ्रेंड साहिल का।
बच्ची का डीएनए टेस्ट कराएंगे मुस्कान के ससुराल वाले
जेल नियम के अनुसार 6 साल तक ये बच्ची जेल में अपनी मां के पास रह सकती है। जैसे अन्य महिला बंदियों के बच्चे जेल में रह रहे हैं, उसी तरह मुस्कान की बेटी भी रहेगी। मुस्कान के ससुराल वाले यानि की सौरभ के बड़े भाई ने कहा कि मुस्कान की बेटी का डीएनए टेस्ट कराएंगे। अगर वह बच्ची सौरभ की है, तो उसको वे अपनाएंगे।
मुस्कान ने बेटी का नाम राधा रखा
मंगलवार सुबह डॉक्टर ने कहा बच्ची स्वस्थ है, मुस्कान सुबह से बच्ची को गोद में लिए बैठी है। उसे लगातार दुलार रही है। मुस्कान बच्ची के लिए काफी खुश है। जेल प्रशासन के अनुसार अस्पताल में भर्ती मुस्कान के परिजन न तो मेडिकल अस्पताल में आए हैं, न ही उनकी तरफ से आज तक जेल में किसी ने संपर्क किया है। इसलिए बच्ची की दवाएं, कपड़े और जो भी जरूरी सामान है, जेल प्रशासन की ओर से ही की जा रही है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
