‘मेरी जरूरत नहीं तो गुडबाय’ ASHWIN के संन्यास पर क्या बोल गए हिटमैन!

अपने फैसले के बारे में रोहित शर्मा ने कहा कि जहां तक ​​ऐश (R ASHWIN) की बात है तो वह इस फैसले को लेकर काफी आश्वस्त थे,,,,

GABA: रविचंद्रन अश्विन (ASHWIN) के अंतरराष्ट्रीय मैचौं से संन्यास ने सभी को चौंका दिया है। ब्रिस्बेन के गाबा में टेस्ट मैच के तुरंत बाद उनके संन्यास की घोषणा कर दी गई, हालांकि वह प्लेइंग इलेवन में नहीं थे। इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अश्विन के बारे में कई बातें कहीं और उनके संन्यास से पहले हुई बातचीत का भी खुलासा किया है। उनके फैसले के बारे में रोहित शर्मा ने कहा कि जहां तक ​​ऐश (ASHWIN) की बात है तो वह इस फैसले को लेकर काफी आश्वस्त थे। जब मैं पर्थ पहुंचा तो तो मैंने इस बात को सुना। 

रोहित ने खुलकर रखी अपनी बात

जाहिर तौर पर मैं टेस्ट मैच के पहले तीन या चार दिन वहां नहीं था, लेकिन तब से यह उसके (ASHWIN) दिमाग में था।’ भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि जाहिर तौर पर इसके पीछे कई चीजें हैं। मुझे यकीन है कि जब ऐश बताने की स्थिति में होगी तो वह जवाब देगी। वह जानते हैं कि टीम को किस तरह के संयोजन की जरूरत है और टीम क्या सोचती है। जब हम यहां आये तो हमें नहीं पता था कि कौन सा स्पिनर खेलेगा। हम सिर्फ यह आकलन करना और देखना चाहते थे कि वहां किस तरह की स्थितियां हैं।’ जब मैं पर्थ पहुंचा तो हमने बात की।

यह भी पढ़ें – FOLLOW ON RULES: आसान नहीं होता इस नियम में फंसी टीम का निकलना!

ASHWIN एक बड़े मैच विनर

किसी तरह मैंने उन्हें पिंक बॉल टेस्ट खेलने के लिए मना लिया। रोहित शर्मा ने कहा कि अश्विन ने सोचा होगा कि सीरीज में उनकी जरूरत नहीं है, इसलिए अलविदा कहना ही बेहतर है। हालांकि, हम अभी तक मेलबर्न नहीं गए हैं और नहीं जानते कि वहां की परिस्थितियां कैसी होंगी। वह हमारे लिए बड़े मैच विजेता रहे हैं और उन्हें ऐसे फैसले लेने की इजाजत दी जानी चाहिए।’ वह एक बहुत ही मजाकिया किरदार दिखता है, वह एक बहुत ही मजाकिया आदमी है, इसमें कोई संदेह नहीं है।

भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज ASHWIN

जानकारी के लिए बता दें कि आर अश्विन को पर्थ टेस्ट मैच नहीं खेले थे। उस वक्त बुमराह टीम इंडिया के कप्तान थे। इसके बाद उन्होंने एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में खेला। अश्विन ने भारतीय टीम के लिए कुल 537 विकेट अपने नाम किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *