भारतीय क्रिकेट में सुपरस्टार कल्चर छोड़ना जरूरी- KAPIL DEV

उन्होंने (KAPIL DEV) कहा, ‘खेलों में तुलना करना सही नहीं है, दो अलग-अलग युगों के खिलाड़ियों की तुलना नहीं की जानी चाहिए

NEW DELHI: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (KAPIL DEV) ने कहा है कि विराट और रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें खेल में अपना भविष्य खुद तय करने दें। कपिल से रोहित-कोहली के भविष्य के बारे में पूछा गया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली के भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं।

सीरीज 1-3 से गंवानी पड़ी

कोहली 9 पारियों में एक शतक के साथ सिर्फ 190 रन ही बना सके। वह बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर कैच आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े तो और भी खराब रहे। वह 3 मैचों की 5 पारियों में केवल 31 रन ही बना सके। खराब फॉर्म के कारण रोहित को सिडनी टेस्ट से बाहर होना पड़ा। इसके बावजूद भारत को 5 मैचों की सीरीज 1-3 से गंवानी पड़ी।

यह भी पढ़ें- IPL 2025 SCHEDULE: शुरुआत 23 मार्च से और 25 मई को फाइनल!

KAPIL DEV ने दिखाया आयना

भारतीय टीम को अपना अगला टेस्ट इसी साल जून महीने में इंग्लैंड दौरे पर खेलना है। लेकिन भारतीय क्रिकेट जगत में सुपरस्टार कल्चर को पीछे छोड़ने की चर्चा है। कपिल (KAPIL DEV) ने अपनी गेंदबाजी की तुलना मौजूदा गेंदबाजों से करना सही नहीं समझा। उन्होंने (KAPIL DEV) कहा, ‘खेलों में तुलना करना सही नहीं है। दो अलग-अलग युगों के खिलाड़ियों की तुलना नहीं की जानी चाहिए। आज के दौर में खिलाड़ी एक दिन में 300 रन बनाते हैं, लेकिन हमारे समय में ऐसा नहीं होता था।

जसप्रीत बुमराह पर कही बात

1991-92 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कपिल ने 284 ओवर फेंके, लेकिन अपने अलग तरह के एक्शन के कारण बुमराह जल्दी ही चोटिल हो गए। वह करीब 150 ओवर गेंदबाजी कर सके और 32 विकेट लिये। इस दौरे पर टीम को चोटिल मोहम्मद शमी की भी कमी खली। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए यशस्वी जयसवाल और ऋषभ पंत जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को भारतीय टीम में शामिल नहीं करने पर कपिल ने कहा- ‘मैं दूसरों के फैसले के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। चयनकर्ताओं ने काफी सोच-विचार के बाद टीम का चयन किया है। अगर मैं कुछ कहूंगा तो शायद मुझे उनकी आलोचना करनी पड़ेगी।’ मैं आलोचना नहीं करना चाहता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *