Necessary items distributed to women by Rajput Ladies Club in Rewa: रीवा शहर की समाजसेवी संस्था राजपूत लेडीज़ क्लब की मासिक बैठक सेलिब्रेशन होटल में आयोजित की गई। जिसमें क्लब की समस्त पदाधिकारी व कार्यकारी सदस्य शामिल हुईं।
बैठक में आगामी माह के लिए समाजसेवी कार्यों की रूपरेखा तैयार कर सभी को दायित्व सौंपे गए। क्लब की सदस्य अर्चना सिंह ने बताया कि बैठक के बाद निराश्रित व स्लम बस्ती की महिलाओं को दैनिक आवश्यकता की सामग्री वितरित की गई। जिसमें खाद्यान्न, बर्तन व मल्टी पर्पज प्लास्टिक बकेट शामिल रही। जिससे तकरीबन दो दर्जन से अधिक महिलाओं लाभान्वित हुईं।