Bharat Jodo Nyay Yatra: वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर कुछ देर ठहरकर राहुल गांधी ने अपना संबोधन दिया था. इसी जगह पर पहुंचे भाजपाईयों ने गंगाजल से धुलाई करके राहुल गांधी को नकारा बताया। इससे पहले राम भक्तों ने भगवा ध्वज दिखाकर उनकी यात्रा का विरोध किया। राम भक्तों ने कहा कि आगे भी जब कभी राहुल गांधी काशी आएंगे तो राम भक्त उनका विरोध करते रहेंगे।
Bharat Jodo Nyay Yatra, Road Washed with Ganga Water, India add justiceopposition to travel: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) का पहले राम भक्तों ने विरोध किया। इसके बाद जब राहुल गांधी जिस रास्ते से गुजरे तो भाजपाइयों ने उसे गंगाजल से धोकर शुद्ध किया। 17 फरवरी की सुबह राहुल गांधी की न्याय यात्रा के निकलने के थोड़ी ही देर बाद जहां राम भक्तों ने उन्हें जय श्री राम लिखा हुआ भगवा झंडा लहराकर दिखाया। इसके बाद भाजपाइयों ने राहुल गांधी के उस पड़ाव का शुद्धिकरण किया, जहां से उन्होंने अपना संबोधन दिया था.
बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा शहर के गोदौलिया चौराहे पर कुछ देर के ठहरी हुई थी. इस दौरान राहुल गांधी ने वहां अपना संबोधन दिया था. इसके बाद जैसे ही यात्रा आगे बढ़ी, वैसे ही वहां पहले से जुटे हुए भाजपाई पहुंच गए और गोदौलिया चौराहे को गंगाजल से धोना शुरू कर दिया।
भाजपाइयों ने इस पर दलीलें दी कि राहुल गांधी जैसे भ्रष्ट और गौ-हत्यारों का साथ देने वाले के काशी में आ जाने से काशी अशुद्ध हो गई है. इसलिए उन लोगों की तरफ से 51 लीटर गंगाजल से चौराहे पर शुद्धिकरण किया गया है.
रामभक्तों ने राहुल गांधी के खिलाफ की नारेबाजी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गोलगड्डा क्षेत्र से 10 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए निकली। वैसे राम भक्तों की तरफ से राहुल को विरोध का सामना करना पड़ा. राम भक्तों ने अपनी खुली कार में सवार होकर राहुल गांधी को जय श्री राम लिखा हुआ भगवा झंडा दिखाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी भी हुई और राम भक्तों ने जय श्री राम का भी नारा लगाया।
राम विरोधी का हमेशा काशी की धरती पर विरोध किया जाएगा: रामभक्त
रामभक्तों में का कहना है कि राहुल और उनकी पार्टी हमेशा से राम के अस्तित्व को नकारती चली आ रही है. चाहे वह रामसेतु का मामला हो या फिर राम मंदिर का मामला रहा हो. कांग्रेसी कोर्ट में वकील बनकर हमेशा राम विरोधी बने रहे हैं. इसलिए ऐसे राम विरोधी का हमेशा काशी की धरती पर विरोध किया जाएगा। आगे भी जब कभी राहुल काशी आएंगे तो उनका विरोध राम भक्त करते रहेंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ता ने दिखाया काला झंडा
हालांकि न तो कांग्रेसियों की तरफ से और न ही राहुल गांधी की तरफ से इसको लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने आई थी. लेकिन राहुल गांधी के विरोध के समय उनका समर्थक राम भक्तों के सामने आ खड़ा हुआ और राम भक्तों को काला झंडा दिखाने लगा. आगे कुछ तनाव बढ़ता, उससे पहले ही नारेबाजी करते हुए अपने-अपने रास्ते चले गए.