Who Will Be NDA President: कौन बनेगा एनडीए का राष्ट्रीय अध्यक्ष?

NDA President Name: भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन जिसे NDA यानी National Democratic Alliance कहा जाता है उसकी लीडरशिप करने वाला कोई आधिकारिक नेता इतिहास में कभी नियुक्त नहीं हुआ. लेकिन अब BJP, NDA के राष्ट्रीय अध्यक्ष (NDA National President) की नियुक्ति करने वाली है जो NDA में शामिल 40 से अधिक दलों का नेतृत्व करेगा।

ऐसी उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष (New BJP President) का एलान होने के बाद पार्टी NDA के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति करेगी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का ही कोई वरिष्ठ नेता होगा।

एनडीए का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा

NDA Ka Rashtriya Adhyaksh Kaun Hai: NDA President के लिए बीजेपी तीन नामों पर मंथन कर रही है. इनमे देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah NDA President) या फिर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh NDA President) हो सकते हैं. जहां तक ज्यादा उम्मीद अमित शाह के ही NDA का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की है क्योंकी उनकी सभी दलों में मजबूत पकड़ है और फ़िलहाल वही NDA को एकजुट रखने की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं.

11 साल से NDA का कोई संयोजक नहीं

वैसे NDA में शामिल 41 दलों का नेतृत्व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ही करते हैं. लेकिन काफी समय से एक ऐसे नेता की कमी खल रही थी जिसके सामने सभी दल अपनी बात रख सकें, इससे NDA दलों के बीच आपसी समन्वय बेहतर होगा। NDA में पीएम मोदी के आने से पहले एक संयोजक हुआ करता था लेकिन पिछले 11 सालों में NDA का कोई संयोजक है ही नहीं। NDA के आखिरी नेशनल कोर्डिनेटर शरद यादव थे.

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति कब होगी

Who Will Be The Next BJP President: ऐसा माना जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा हो सकती है. आगामी 2 से 3 दिन में बचे हुए राज्यों के बीजेपी अध्यक्षों की घोषणा हो जाए इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का एलान किया जाएगा। बीजेपी का कहना है कि जो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा उसी के नेतृत्व में 2029 का लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2029) लड़ा जाएगा ऐसे में पार्टी को ऐसे लीडर की तलाश है जो बीजेपी में मजबूत पकड़ बनाए रख सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *