NCERT Recruitment 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने प्रकाशन विभाग में भर्ती के लिए एक अधिसूचना (NCERT Recruitment 2024 Notification) जारी किया है. जिसके तहत असिस्टेंट एडिटर, प्रूफ रीडर और DTP ऑपरेटर्स समेत विभिन्न पदों के कुल 170 पद पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए भर्ती (NCERT Bharti 2024) निकली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 फरवरी 2024 से शुरू हो गई है और स्किल टेस्ट की तिथि 2 और 3 फरवरी 2024 तय की गई है.
पदों का विवरण
- असिस्टेंट एडिटर : 60 पद (इंग्लिश 25 पद , हिंदी 25 पद और उर्दू 10 पद)
- प्रूफ रीडर : 60 पद (इंग्लिश 25 पद , हिंदी 25 पद और उर्दू 10 पद)
- डीटीपी ऑपरेटर : 50 पद (इंग्लिश 20 पद , हिंदी 20 पद और उर्दू 10 पद)
- कुल पदों की संख्या : 170
Also Read: https://shabdsanchi.com/isro-recruitment-2024/
NCERT भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता
Education Qualification: शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवार को सम्बंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है.
NCERT भर्ती 2024 आयु सीमा एवं आवेदन फीस
Age Limit: आयु सिमा की बात करें तो असिस्टेंट एडिटर पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम 50 साल, प्रूफ रीडर की अधिकतम आयु 42 साल और डीटीपी ऑपरेटर की अधिकतम आयु 45 साल होना अनिवार्य है.
Application Fees: उम्मीदवारों को 250 रुपए फीस के साथ 750 रुपए प्रोसेसिंग फीस देना होगा।
NCERT भर्ती 2024 आवेदन और स्किल टेस्ट पता
पब्लिकेशन डिवीजन, एनसीईआरटी
श्री ऑरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली – 110016