Stock to Buy: आज हम आपको NBFC सेक्टर का एक ऐसा शेयर बताने वाले हैं जो पिछले 3 महीने से शेयर बाजार में छाया हुआ है. जी हां इस शेयर के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. नाम TCI Finance लिमिटेड है. आज यानी 31 दिसंबर बुधवार को TCI Finance स्टॉक में 5% का अपर सर्किट लगा है. जिसके चलते शेयर ₹27.36 के भाव पर पहुंच गया है.
अगर बात बीते दिन यानी मंगलवार की करें तो बीते दिन ये शेयर 26 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. लगातार 10 कारोबारी सेशन से शेयर में अपर सर्किट लग रहा है. पिछले 1 महीने में TCI Finance Ltd शेयर ने 144% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
बीते महीने 20℅ के लगे अपर सर्किट
एक खास बात आपको बताएं कि, दिसंबर महीने की 17 तारीख को TCI Finance शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा था. उसके बाद अगले दिन 18 दिसंबर को शेयर में फिर 20% का अपर सर्किट लगा इस अपर सर्किट ने इन्वेस्टर्स का ध्यान तो खींचा ही साथ ही स्टॉक एक्सचेंज का भी इसने ध्यान खींचा. जिस कारण से एक्सचेंज ने इस शेयर की सर्किट लिमिट को कम करके 10% कर दिया और बाद में 10% से घटा करके 5% कर दिया है.
एक्सचेंज के डिसीजन के बावजूद लगातार शेयर में अपर सर्किट लग रहा है. दिसंबर महीने में शेयर अब तक 47% से अधिक बढ़ चुका है.
स्टॉक में तेजी क्यों?
स्टॉक में लगातार लग रहे अपर सर्किट के बाद एक्सचेंज ने TCI Finance कंपनी से 19 दिसंबर को स्पष्टीकरण मांगा कि आपके शेयर में इतनी तेजी क्यों आ रही है. जिसके जवाब में अगले दिन 20 दिसंबर को TCI Finance कंपनी ने बताया कि उनके पास कोई भी नई जानकारी नहीं है और कोई भी नई घोषणा लंबित नहीं है. जिसे शेयरधारकों को बताने की जरूरत है. यानी कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि उनकी शेयर में जो तेजी आ रही है. उसके पीछे कोई खबर या कोई घोषणा नहीं है.
शेयर की तेजी हैरान करने वाली
टीसीआई कंपनी के शेयर परफॉर्मेंस पर गौर करें तो पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 21% का रिटर्न दे चुका है वहीं पिछले 3 महीने में 138% रिटर्न, पिछले 6 महीने में 80% रिटर्न और पिछले 1 साल में 47% का रिटर्न दिया है. 2024 में शेयर 370% का शानदार रिटर्न देकर के आ चुका है. पिछले दो सालों में शेयर के भाव में 592% की शानदार ग्रोथ देखने को मिली है.
कंपनी के बारे में
हमने आपको पहले ही बताया है कि TCI कंपनी मुख्य तौर पर NBFC सेक्टर में ऑपरेट करती है. टीसीआई फाइनेंस कंपनी आरबीआई के साथ रजिस्टर्ड भी है. कंपनी का मार्केट कैप मात्र 35 करोड रुपए है. लोगों का ये भी सवाल होता है कि आखिर शेयर में करें क्या वैसे तो इसके अनुमान अच्छे हैं लेकिन फिर भी निवेश के पहले एक बार आपको भी रिसर्च कर लेना चाहिए. इतना ही नहीं अगर आप रिसर्च नहीं कर पा रहे तो किसी वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं.

