Bajaj Finance के Share बिखेरेंगे इसी वीक अपना जलवा 1000 पहुंचेगा भाव! उठा लो

Best stock to buy today 24 July 2025: Share Market में व्यवसायी कमाई का सीज़न चल रहा है, जी हां कंपनियां वित्तवर्ष 2026 की पहली तिमाही में अपनी कमाई का ब्यौरा दे रही हैं. ऐसे में देश की बड़ी NBFC Bajaj Finance (बजाज फाइनेंस) आज यानी 24 जुलाई, गुरुवार को पहली तिमाही के रिजल्ट्स घोषित करेगी. कंपनी के बेहतर परिणाम घोषित करने की उम्मीद है और इसलिए Bajaj Finance Ltd के Share Price पिछले चार दिनों से बढ़ रहे हैं.

Bajaj Closing Price Wednesday

बजाज फाइनेंस के शेयर प्राइस बीते दिन यानी बुधवार को 1.60 फीसद की तेज़ी के साथ 968.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपए से अधिक है. Bajaj Finance Ltd के तिमाही नतीजे दमदार हो सकते हैं ऐसी संभावना है और इसी का असर इसके शेयरों में भी नजर आयेगा. और इसका शेयर प्राइस 1000 रुपए का लेवल पार कर सकते हैं. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 19.2 % बना हुआ है, जिसमें मज़बूती के साथ साथ निरंतरता है.

क्या है उम्मीद

Bajaj Finance (बजाज फाइनेंस) के पहली तिमाही के नतीजों से ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि NBFC एक और स्थिर तिमाही में बेहतर कमाई की घोषणा करेगी. आशा है कि बजाज फाइनेंस कंपनी मजबूत AUM ग्रोथ और हेल्दी प्रॉफिटिबिलिटी के साथ अपनी कमाई में बढ़त दर्ज करेगी. 4 ब्रोकरेज हाउस ने अनुमान लगाया है की कंपनी का शुद्ध लाभ साल-दर-साल 19.5% तक बढ़ने की उम्मीद है, जबकि शुद्ध ब्याज आय दोहरे अंकों में 24% तक बढ़ सकती है. बजाज फाइनेंस के तिमाही नतीजे बाद इसके शेयर प्राइस में तेज़ी आ सकती है.

इन एक्सपर्ट्स का है ध्यान

बजाज फाइनेंस की पहली तिमाही पर एक्सिस सिक्योरिटीज, फिलिपकैपिटल, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज और एमके के अनुमानों को ध्यान में रखा गया है. बजाज फाइनेंस का नेट प्रॉफिट 3,912 करोड़ रुपये से 4,632 करोड़ रुपये के बीच रहेगा, जो कि सालाना आधार पर 17.9%-19.5% की वृद्धि और तिमाही आधार पर 1.5%-2.9% की वृद्धि दर्शाता है.

Axis Securities (एक्सिस सिक्योरिटीज): 4,632 करोड़ रुपये (+18.4% वार्षिक | +1.9% तिमाही-दर-तिमाही)
फिलिपकैपिटल: 4,613 करोड़ रुपये (+17.9% वार्षिक | +1.5% तिमाही-दर-तिमाही)
Kotak Equities (कोटक इक्विटीज): 3,912 करोड़ रुपये (+19.5% वार्षिक | +2.9% तिमाही-दर-तिमाही)

Net Interest Income (शुद्ध ब्याज आय एनआईआई) में उल्लेखनीय वृद्धि होने का अनुमान है, हालांकि मार्जिन में उतार-चढ़ाव मिश्रित है. फिलिपकैपिटल का अनुमान है कि EBITA 8,802 करोड़ रुपये होगी, जो कि सालाना आधार पर 27% और तिमाही आधार पर 10% की बढ़ोतरी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *