Haryana BJP-JJP Alliance: मध्यप्रदेश की तरह हरियाणा में भी हुआ खेल; मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने के पीछे क्या है कारण?

nayab singh saini

Nayab Singh Saini: हरियाणा के सत्ता में हुए फेर बदल के बाद कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायाब सिंह सैनी को सीएम का पद भार सौंपा गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद विधायक दाल की बैठक में सैनी को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री चुना गया. 

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री शाह और पार्टी अध्यक्ष नड्डा का आभार व्यक्त किया है. नियमानुसार सरकार बनाने कादावा लेकर वो राजभवन पहुंचेंगे। जिसके बाद शाम 5 बजे मंगलवार के दिन वो मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, सैनी मनोहर लाल खट्टर के करीबी बताए जाते हैं. जानकारी हो कि 27 अक्टूबर 2023 को उन्हें हरियाणा भजपा का अध्यक्ष बनाया गया था. बता दें कि बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूटने के बाद खट्टर ने तुरंत ही अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था. जिसके बाद सभी विधयकों और समर्थकों दलों की एक बैठक बुलाई गई थी. 

कांग्रेस और जेजेपी ने बुलाई विधायकों की बैठक

मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद JJP ने भी अपने सभी विधायकों की एक बैठक बुलाई। जिसे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास पर रखा गया था. जिसमे पार्टी के 10 में 5 विधायक ही मौजूद थे. संसय है कि बाकी के पांच भाजपा के संपर्क में हैं. फिलहाल कांग्रेस के सभी 30 और जेजेपी के सभी 10 विधयकों की एक बैठक बुलाई गई है. 

Also read: Haryana BJP-JJP Alliance: लोकसभा चुनाव से पहले ही हरियाणा में हो गया खेला!

नायब सिंह सैनी को ही क्यों चुना गया?

मुख्यमंत्री चेहरे में हुए बदलाव पर बहुत लोग आश्चर्य जाता रहे हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि खट्टर के बदले में नायब सिंह सैनी को क्यों मुख्यमंत्री के लिए चुना गया है. 

  • असल में नायब सिंह OBC समुदाय से आते हैं और प्रदेश में कुल 21% OBC वोटर्स हैं. इनका ध्यान पार्टी की ओर केंद्रित करने के लिए भी पार्टी ये कदम उठा सकती है.
  • सांसद बृजेन्द्र सिंह के भाजपा से जाने के बाद सभी जाटों के कांग्रेस में जाने की आशंका बहुत ज्यादे थी. ऐसे में सैनी के मुख्यमंत्री बन जाने  के बाद इसपर अंकुश लगेगा. 
  • एक बड़ा कारण यह भी है कि सूबे में खट्टर पिछले 10 सालों से मुख्यमंत्री के पद पर थे. लगातार शासन में होने के कारन जनता में उनके चेहरे को लेकर एंटी इंकम्बेंसी का दर भी था. ऐसे में किसी चेहरे की जरूरत थी जो नया हो. 
  • कुछ रिपोर्ट्स की माने तो पीएम मोदी शिवराज सिंह चौहान की तरह खट्टर को भी केंद्र में आने के इक्षुक हैं. इसलिए उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें पार्टी के मुख्या चेहरे से हटा सैनी को मौक़ा दिया है. 

Vist Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *