छग। छत्तीसगढ के जगदलपुर में सुरक्षा बलों ने बड़ा एनकाउंटर करते हुए 1 करोड़ के ईनामी नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा को मार गिराया है। इस एनकांउटर में हिड़मा की पत्नी राजे उर्फ रजक्का समेत 4 नक्सली मारे गए है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर मारेडुमिली जंगल में मंगलवार सुबह हुई है। इधर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र में भी एक दूसरी मुठभेड़ हुई है, इसमें नक्सलियों के घायल होने की खबर है। दोनों जगहों पर सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
देश के सबसे खूखांर नक्सलियों में शामिल था हिड़मा
ईनामी नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा देश का सबसे खूखांर नक्सलियां में शामिल था। वह 2 दशक के दौरान हुए 26 से ज्यादा बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। दंतेवाड़ा का वह नक्सली हमला जिसमें सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले का मास्टर मांइड भी खूखांर नक्सली हिड़मा रहा है। यह नक्सली हमला 2010 में हुआ था। इतना ही नही 2013 में झीरम घाटी हमले, 2021 सुकमा-बीजापुर हमले में भी हिड़मा की भूमिका रही है।
गृहमंत्री के सख्त फरमान पर बड़ा ऑपरेशन
खबरों के तहत देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों को निर्देश दिए थें कि 30 नवंबर तक हिड़मा को खत्म करना है। गृहमंत्री की इस दी गई तरीख के 12 दिन पहले ही सुरक्षा बलों ने हिड़मा का काम तमाम कर दिया। इसके लिए सुरक्षा बल के जवान आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित पुल्लागांडी के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किए और हिड़मा का एनकाउंटर कर दिए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन टीम से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दिए है।
कौन था हिड़मा
हिड़मा का जन्म 1981 में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुआ था। वह पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की एक बटालियन का कमांडर और माओवादी सेंट्रल कमेटी का सदस्य था। वह बस्तर क्षेत्र से इस शीर्ष नेतृत्व में शामिल होने वाला इकलौता आदिवासी माना जाता था।

