Site icon SHABD SANCHI

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, 3 जवान शहीद 14 घायल

Naksali Hamla

Naksali Hamla

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के टेकलगुड़ेम में कल यानि मंगलवार को हुए नक्सली हमले में 3 जवान शहीद हो गए। जबकि 14 जवान घायल हुए हैं। जगदलपुर में घायल जवानों को रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री सीएम विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप ने घायलों से मिलकर हालचाल जाना। बस्तर आईजी पी सुंदरराज का दावा है कि जवाबी कार्रवाई में 6 नक्सली भी मारे गए हैं।

मंगलवार को जोनागुड़ा-अलीगुड़ा एरिया में कोबरा-एसटीएफ-डीआरजी की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी। दोपहर 3 से 4 बजे के बीच घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए हैं. घायल जवान खतरे से बहार बताए जा रहे हैं.

रायपुर आईजी रतन लाल डांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री नारायण अस्पताल में भर्ती चार जवान में से एक जवान को गोली लगी है. बांकी तीन जवान घायल को छर्रे लगे हैं. सीआरपीएफ के घायल जवान वेंकेटेश को 2 गोली जांघ में लगी है.

शहीद जवानों के नाम

घायल जवानो के नाम

नक्सली बौखलाए, सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सल हमले पर दो टूक कहा कि हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। हम हर हालात में अपने जवानों के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए नए कैंप बनाए जा रहे हैं।

नक्सली जिन इलाकों को अपना समझ रहे थे, उन इलाकों में सुरक्षा बलों के दखल और बढ़ते प्रभाव से नक्सली बौखला गए हैं। वे कायराना हरकत कर रहे हैं।

Exit mobile version