Navy Day Special : समंदर में दफन ‘ गाजी ‘ की कहानी

Navy Day Special : 1971 में भारत पाकिस्तान जंग के बीच की एक ऐसी घटना जिसे सोचकर पाकिस्तान आज भी शर्म से अपना सर नीचे कर लेता है . दरअसल पाकिस्तान अपने ही बिछाये जाल में बुरी तरह फंस गया था . इस जंग में न केवल पाकिस्तान की बुरी तरह से शिकस्त हुई बल्कि उसके दो टुकड़े हो गए .

यह भी पढ़े :Devendra Fadnavis Family Tree: ऐसा है देवेंद्र फडणवीस का पूरा परिवार

4 दिसंबर 1971… ये तारीख पाकिस्तान पर लगा ऐसा दाग है जो उसे भारत से मिले मुंहतोड़ जवाब की याद दिलाता रहेगा. दरअसल पाकिस्तान की आदत रही है, बंटवारे के बाद से ही वह भारत के खिलाफ साजिशें रचता रहा लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी.

आपको बता दे कि ऐसा ही वाकया हुआ 1971 की जंग के दौरान, जब पाकिस्तान की चाल उलटी पड़ गई. इस जंग में पाकिस्तान की न केवल शिकस्त हुई बल्कि उसके दो टुकड़े हो गए. पाकिस्तान ने भारत को चोट पहुंचाने के लिए जो रणनीतिक फैसला लिया वो अगर कामयाब हो जाता तो यकीनन बड़ा नुकसान होता लेकिन भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया. क्या था वो पूरा वाकया जानिए।

कहानी पाकिस्तान के ‘ नाकाम गाज़ी ‘ की

दिलचस्प बात है कि 3 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान ने भारत पर हमला कर दिया था . इस हमले से करीब एक हफ़्ते पहले ही पाकिस्तान समंदर के रास्ते बड़ी साजिश को अंजाम देने वाला था . उसने भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत को तबाह करने की योजना तैयार की और इसके लिए उसने अपनी सबसे शक्तिशाली पनडुब्बी PNS गाज़ी को चुना. कहा जाता है कि पीएनएस गाज़ी में सवाल पाकिस्तान नौसेना के लोगों को खुद भी इसका अंदाज़ा नहीं था कि पाकिस्तान, भारत पर जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है. पीएनएस गाजी के कैप्टन जफर मोहम्मद खान को 8 नवंबर 1971 को INS विक्रांत को तबाह करने का जिम्मा सौंपा गया था.

14 नवंबर से 24 नवंबर के बीच पाकिस्तानी नौसेना ने अपनी सभी पनडुब्बियों को पहले से तय गश्ती इलाकों की ओर बढ़ने का आदेश दिया गया, वहीं पीएनएस गाजी जिसे पाकिस्तानी नौसेना ने अमेरिका से लीज़ पर लिया था उसे बंगाल की खाड़ी में जाकर INS विक्रांत को ढूंढकर तबाह करने की जिम्मेदारी सौंपी गई.

जब नौसेना के ‘ ट्रैप ‘ में फंसा पाकिस्तान

आपको बता दे कि लेकिन भारतीय नौसेना के अधिकारियों को पाकिस्तान के नापाक मंसूबों की भनक लग गई और उन्होंने पीएनएस गाज़ी के लिए एक ऐसा ट्रैप बिछाया जिसमें फंसकर वह खुद ही समंदर में दफन हो गया. दरअसल उस समय भारत में मौजूद पाकिस्तानी जासूस अपने आकाओं तक INS विक्रांत की लोकेशन भेज रहे थे.

उनकी बातचीत मेजर धर्म देव दत्त ने डिकोड कर ली, इसके बाद भारतीय नौसेना ने पीएनएस गाजी को फंसाने के लिए एक चाल चली. पाकिस्तानियों तक जानबूझकर यह बात पहुंचाई गई कि INS विक्रांत विशाखापट्टनम में खड़ा है, जबकि इस दौरान इसकी असल लोकेशन अंडमान और निकोबार द्वीप समूह था. भारतीय नौसेना ने पुराने विध्वंसक INS राजपूत को विशाखापट्टनम से करीब 160 किलोमीटर दूर ले जाकर भारी वायरलेस ट्रैफिक उत्पन्न किया गया, इससे पाकिस्तानियों को वाकई में ऐसा लगा कि यह INS विक्रांत है.

4 दिसंबर को गाज़ी में हुआ ब्लास्ट

गौरतलब है कि 3 दिसंबर को पाकिस्तान नें शाम के वक्त भारत पर हमला कर दिया ,उसे उम्मीद थी कि दूसरी ओर से पीएनएस गाज़ी से भी जल्द कोई खुशखबरी मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 3 और 4 दिसंबर की आधी रात विशाखापट्टनम पोर्ट से थोड़ी दूरी पर एक जबरदस्त धमाका हुआ, यह धमाका पाकिस्तान की गाज़ी में हुआ था. 4 दिसंबर को भारतीय मछुआरों ने समंदर से पीएनएस गाज़ी के कुछ टुकड़े ढूंढ निकाले, हालांकि भारतीय नौसेना ने 9 दिसंबर को इसकी सार्वजनिक तौर पर घोषणा की. यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका था. इस पनडुब्बी में 11 अधिकारी और 82 नाविक समेत 93 लोग सवार थे, जो कि पनडुब्बी में हुए धमाके में मारे गए.

बताया जाता है कि पीएनएस गाजी में ब्लास्ट को लेकर कई तरह के दावे किए गए लेकिन इनमें सबसे मजबूत दावा था पनडुब्बी में जरूरत से ज्यादा हाइड्रोजन गैस के जमा होने का. पीएनएस गाज़ी के अवशेषों की जांच करने वाले भारतीय अधिकारियों के मुताबिक गाज़ी का ढांचा बीच से टूटा था, जबकि आम तौर पर टॉरपीडो या बारूदी सुरंग में विस्फोट से आगे वाले हिस्से को ज्यादा नुकसान पहुंचता.

जीत के बाद दो हिस्सों में टूटा पाकिस्तान

पीएनएस गाज़ी के समंदर में डूब जाने के ऐलान के करीब एक हफ्ते बाद 16 दिसंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुई जंग खत्म हो गई. भारतीय सेना और बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष कर रहे मुक्ति वाहिनी ने ढाका पर कब्जा कर लिया. पाकिस्तान के 90 हजार से अधिक सैनिकों को भारतीय जनरल के आगे सरेंडर करना पड़ा. इस जंग की समाप्ति के साथ ही पूर्वी पाकिस्तान को आजाद बांग्लादेश के तौर पर मान्यता मिली. यह भारत की बहुत बड़ी जीत थी.

यही वजह है कि भारत हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस के तौर पर मनाता है. वहीं इस जंग की शुरुआत के अगले दिन यानी 4 दिसंबर को जब भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोला था, उसे नेवी डे के तौर पर मनाया जाता है.

यह भी देखें :https://youtu.be/L3cSTRP_hN8?si=hmyswz1vCvNAinHD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *