रीवा। टीआरएस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के द्वारा नशे से लोगो को दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। नशे से दूरी है जरूरी थीम पर पुलिस के इस कार्यक्रम में नेवी चीफ दिनेश त्रिपाठी ने सभी को शपथ दिलाई, कि हम स्वयं नशा नही करेगे और अपने घर वालों को, दोस्तों को, परिचितों को, पड़ोस के लोगो को तथा जो भी नशा कर रहा है उन्हे नशा न करने के लिए जागरूक करेगें। इस दौरान पुलिस कप्तान विवेक सिंह समेत पुलिस अधिकारी, कॉलेज का स्टाफ, छात्र-छात्राओं ने हाथ उठाकर नशे के विरूध शपथ लिए।
पुलिस चला रही जागरूकता अभियान
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश पुलिस के द्वारा नशे से दूरी, है जरूरी जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश सहित रीवा में 31 जुलाई तक जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। पुलिस अधिकारी स्वयं शिक्षा संस्थानों में न सिर्फ युवाओं को नशा के खिलाफ जागरूक कर रहे है बल्कि रैली आदि करके शहर के लोगो को नशा की बुराई से अवगत करा रहे है। उसी के तहत टीआरएस कॉलेज में नेवी चीफ ने पुलिस की तरफ से उपस्थित लोगो को नशा के खिलाफ जागरूक करते हुए शपथ दिलाई है।